मदरसों के छात्रों में दिखा देशभक्ति का जज्बा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मदरसों के छात्रों में दिखा देशभक्ति का जज्बा

NULL

फिरोजपुर झिरका: आजादी के पावन पर्व 15 अगस्त के आगमन से पूर्व क्रांति माह में रविवार फिरोजपुर झिरका से तिंरगा यात्रा मेवात कारवां व भाजपा नेता मोहम्मद हबीब निकाली गई। जिसमें जिले के सेशन जज, जिला जेसीएम सहित इलाके के सीजेएम ने तिंरगा यात्रा का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में सबसे रोचक बात रही कि इलाके के मदरसों में पढऩे वाले बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया वही महिलाएं भी उत्साह के साथ देखी गई। इस तिंरगा यात्रा के संयोजक मेवात कारवां और भाजपा नेता हबीब ने कहा कि क्रांति के माह में हर वर्ग अपनी आजादी के पर्व को मनाने के लिए आतुर है।

आज इलाके के लोग पूरी तरह भाईचारे को कायम कर रहे है। वही भाजपा हर वर्ग को लेकर पूरा विकास कर रही है। एक समय ऐसा था कि इलाके के एक वर्ग के लोग भाजपा से कतराते थे लेकिन आज माहौल बदल गया है। इलाके के एक विशेष वर्ग के लोग भाजपा से दिन प्रति दिन जुड़ रहे है। जिससे इलाके में भाजपा मजबूत हो रही है। कार्यक्रम से पूर्व मदरसों के छात्रों ने एक देश भक्ति का गीत गाकर सभी को मुग्ध कर दिया। इस तिंरगा यात्रा में जिले के सेंशन जज अरूण कुमार सिंगल , एसडीजीएम अमित गौतम, श्रृतु यादव सीएमआईसी, नरेंद्र कुमार सीजेएम, जफरूदीन बाघोडिया, अयूब एउवोकेट, डाक्टर अशपाक आलम, रसीद, थाना प्रबंधक कुलदीप सिंह सहित काफी संख्या में मदरसे व स्कूल के छात्र उपस्थित रहे।

(पुष्पेंद्र शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।