पानीपत: रात के अंधेरे में पुलिस प्रशासन ने टोल नाके के साथ की सड़क को जेसीबी मशीनों की मदद से मिट्टी डालकर बंद करा दिया। पुलिस का पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा। यहां तक कि महिला पुलिस की टीम को भी बुलाया गया, ताकि अगर सेक्टर की महिलाएं हंगामा करें तो उन्हें नियंत्रित किया जा सके। 18 सेक्टर के किसी भी व्यक्ति को नजदीक भी नहीं जाने दिया गया। अगर किसी ने वीडियो रिकॉर्डिंग या फिर फोटो लेने की कोशिश की तो उसको जबरन भगा दिया गया। बता दें कि 29 मई को सांसद अश्विनी चोपड़ा ने रिबन काटकर इस रास्ते को फिर से चालू कराया था।
सांसद अश्विनी चोपड़ा ने दी थी चेतावनी: सांसद अश्विनी चोपड़ा ने जब रास्ता खुलवाया था, तब प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर यह सड़क बंद की तो वह धरने पर बैठ जाएंगे। टोल के मसले पर जब तक निर्णय नहीं आ जाता, तब तक एलएंडटी या फिर प्रशासन अपनी ओर से सड़क बंद नहीं करेगा।
चोरों की तरह क्यों पहुंचा प्रशासन: 18 सेक्टर निवासी और टोल फ्री मिशन से जुड़े गौरव लीखा, विक्की बत्रा को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। लीखा का कहना है कि प्रशासन और एलएंडटी के अफसर मिले हुए हैं। चोरों की तरह रात को सड़क बंद क्यों की। अगर कोई ऑर्डर था तो दिन में क्यों नहीं आए। महिला पुलिस की टीमें साथ क्यों लेकर आए।
(राकेश कुमार)