फिल्म ‘पद्मावत’ के रिलीज को रोकने के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान की ओर से दी गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है। कोर्ट ने फिल्म बैन से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। वहीं इस फिल्म को लेकर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की खबरें कई जगह से आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। हालांकि इस घटना के पीछे किसका हाथ है ये पता नहीं लग पाया है। लेकिन मामले के पीछे फिल्म पद्मावत का विरोध बताया जा रहा है।
वहीं हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना और एमजी रोड करणी सेना के प्रदर्शन के दूसरे दिन सोमवार की देर शाम कुछ युवकों ने सोहना रोड के रहेजा मॉल में तोड़फोड़ की। युवकों के एक समूह ने मॉल में पहुंचकर पीवीआर सिनेमा के टिकट काउंटर और एक बर्गर शॉप को निशाना बनाया। गुरुग्राम पुलिस के अनुसार दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है। मॉल की फुटेज चेक की जा रही है।
तो वहीं गुरुग्राम पुलिस के कमिश्रर संदीप खिरवार ने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को गुरुग्राम के डीसी से मिलकर सुरक्षा का रोडमैप बनाया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो सेक्शन 144 भी लागू करने पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार को नोएडा में भी फिल्म की रिलीज रोकने के लिए राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था और इस बीच डीएनडी टोल प्लाजा के पास तोड़फोड़ भी की गई थी।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।