गुरुग्राम फैक्ट्री अग्निकांड में मालिक और बेटा गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरुग्राम फैक्ट्री अग्निकांड में मालिक और बेटा गिरफ्तार

यहां कादीपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार की रात को आग लग गई। इस

गुरुग्राम : यहां कादीपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार की रात को आग लग गई। इस आगजनी में दो लोगों की मौत हो गयी व पांच लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304, 308 के तहत फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में फैक्ट्री संचालक भारत भूषण कटारिया और उसके पुत्र अमित कटारिया को गिर तार किया है।

बड़ा हादसा होते-होते टला : आग के कारण यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में पटाखे भरे हुए थे। यह तो गनीमत रही कि फायर विभाग की गाड़ी आने से पहले आग ज्यादा नहीं फैली। आग की सूचना से आस-पास हड़कंप मच गया। फायर अधिकारी सत्यवान ने बताया कि जिस गाड़ी में धमाका हुआ है उसमें स्प्रे भरी हुई थी।

हो सकता है नाइट्रोजन समेत अन्य गैस होने के कारण धमाका हो सकता है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि डीसीपी वेस्ट सुमेर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही धमका और आगजनी का खुलासा हो सकेगा।

घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल टीम
पटाखा फैक्टरी में लगी आग और दो लोगों की मौत की जांच के लिए सोमवार 11 बजे डीसीपी वेस्ट सुमेर सिंह एफएसएल की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बारूद के नमूने लिए हैं। इसके अलावा बिखरी पड़ी स्प्रे के भी नमूने पुलिस ने एकत्रित किए।

इसके अलावा बैलास्टिक एक्सपट्र की टीमों को बुलाया गया है। डीसीपी सुमेर सिंह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर आग का कारण पटाखों को माना जा रहा है। लेकिन फिलहाल जांच चल रही है जांच के बाद ही हादसा का खुलासा हो सकेगा।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।