अमेरिका से वापस लौटे राज्य के 76 निवासियों में से 22 कोरोना पॉजिटिव पाये गये : अनिल विज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका से वापस लौटे राज्य के 76 निवासियों में से 22 कोरोना पॉजिटिव पाये गये : अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि अमेरिका से वापस लौटे राज्य के 76

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने शनिवार को कहा कि अमेरिका से वापस लौटे राज्य के 76 निवासियों में से 22 लोग कोरोना वायरस (covid-19) से संक्रमित पाये गये हैं। इस सप्ताह की शुरूआत में एक विशेष विमान से पंजाब में अमृतसर पहुंचे लगभग 160 भारतीय नागरिकों के एक समूह में हरियाणा के 76 लोग शामिल थे।
विज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इन 76 लोगों में से 22 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं।’’ अमेरिका से निर्वासित होने और इस सप्ताह की शुरूआत में भारत में इन नागरिकों के पहुंचने के बाद विज ने कहा था कि इन लोगों की उनके गृह जिलों में पृथक-वास में भेजे जाने से पहले कोविड-19 के लिए जांच होगी।

कोरोना कहर : अब तक महाराष्ट्र पुलिस के 1,671 कर्मी अब तक महामारी की चपेट में आए, 18 ने गंवाई जान

निर्वासित भारतीयों में से ज्यादातर ने मैक्सिको से लगती दक्षिणी सीमा से अमेरिका में प्रवेश किया था और उनके लिए अमेरिका में रहने की खातिर सभी कानूनी विकल्प समाप्त हो गये थे। अमेरिका के आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के कर्मियों ने उन्हें अमेरिका में अवैध रूप से घुसने का प्रयास करते समय गिरफ्तार कर लिया था।
हरियाणा के 76 निवासियों को पंचकूला लाया गया जहां उनकी कोविड-19 और अन्य चिकित्सा जांच की गई। जिन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें उनके गृह जिलों में पृथक रखा जायेगा जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 22 लोगों का पंचकूला के अस्पताल में इलाज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।