हमारी शर्तें माननी होगी : कलराज मिश्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हमारी शर्तें माननी होगी : कलराज मिश्र

हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं भाजपा सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा पार्टी

रोहतक : हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं भाजपा सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा पार्टी में किसी को भी शामिल करने के लिए तैयार है, लेकिन शर्त यह है कि वह भाजपा की नीतियों पर खरा उतरे। बागी सांसद राजकुमार सैनी पर कारवाई को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियां अभी ऐसी नहीं है कि उन पर कोई कारवाई की जाए। उतर प्रदेश में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर भी कहा कि यह बेमेल है।

साथ ही उन्होंने स्वर्णो को 10 फीसदी आरक्षण देने को लेकर कहा कि अगर चुनाव में इसका फायदा मिलता है तो इसमे गलत क्या है। मंगलवार को हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र रोहतक पहुंचे और सर्किट हाऊस में पत्रकारो से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य जीत हासिल करना है। अगर कोई दुसरी पार्टी का नेता भी उनकी शर्तों पर पार्टी में आता है और वह जीतने वाला है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। हमारी पार्टी बडी हो रही है। लोग आना चाहते है तो दिक्कत क्या है।

हमारे साथ रहेंगे तो उनकी विचारधारा भी बदलेगी। जहां तक सांसद राजकुमार सैनी पर कार्यवाही की बात है तो राजनैतिक परिस्थितियां सब जानते हैं। इस सवाल पर तो कलराज मिश्र ने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को भी बोलने तक नहीं दिया। सवर्णों को आरक्षण देकर चुनाव में लाभ लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर इसे लेकर लोग वोट देते हैं तो इसमें क्या हर्ज है। कोई भी राजनैतिक दल अगर काम करता है तो वह चुनाव में लाभ भी चाहता है। हमने इस तरह से ये आरक्षण दिया है कि अदालत में भी कोई फर्क ना पड़े।

साथ ही उन्होंने हरियाणा की भी 10 लोकसभा सीट जीतने का दावा करते हुए कहा कि पिछला चुनाव उन्होंने गठबंधन के साथ लडा था, लेकिन अब गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है। वे बूथ मजबूत करने की ओर काम करेंगे और लोकसभा में जीत हासिल करेंगे। जीद उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस कई गुटो में बटी हुई है और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव में भाजपा का ही कमल खिलेगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, संगठन मंत्री सुरेश, प्रदेश मीडिया प्रभारी व गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल तथा जिला भाजपा अध्यक्ष अजय बंसल, धर्मबीर हुड्डा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।