शहीदों की बदौलत ही मिली खुली हवा में सांस : अभय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहीदों की बदौलत ही मिली खुली हवा में सांस : अभय

हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर

नारनौल : हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले। वतन पर मर मिटने वालों का बाकी यही निशा होगा। वह शहीदी दिवस पर रविवार नसीबपुर के शहीदी स्मारक पर राव तुलाराम सहित जाने-अनजाने नाम से शहादत देेने वाले शहीदों को श्रद्धांजली देने पहुंचे थे। श्रद्धांजली सभा से पहले इनेलो-बसपा पार्टी की ओर से हवन किया गया। जिसमें महेंद्रगढ़ जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक रणवीर मंदौला सहित कार्यकर्ताओं ने आहुति दी। इस दौरान अभयसिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी हर साल 23 सितम्बर को शहीदी राव तुलाराम का शहीदी दिवस मनाती है।

उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति के महानायक राव तुलाराम जैसे योद्धाओं की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से लोहा लेते हुए नसीबपुर के मैदान में आजादी की जंग लड़ी गई। इस लड़ाई में 5000 हिंदुस्तानियों ने नसीबपुर के इस मैदान में शहादत पाई। उस वक्त नसीबपुर मैदान को देशभर में लाल मैदान के नाम से पुकारा जाने लगा था।

अभय चौटाला के हेलीकॉप्टर की गुरुग्राम में इमरजेंसी लैंडिंग

हरियाणा में इन वीर योद्धा के रूप में सदैव याद किया जाता रहेगा। इस मौके पर जिला प्रधान सत्यवीर यादव नौताना, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व विधायक चौधरी मूलाराम, इनेलो नेत्री कमलेश सैनी, वरिष्ठ नेता राव होशियार सिंह, जसवीर ढिल्लो एडवोकेट, सतबीर बडेसरा एडवोकेट, विद्यानंद लांबा, जिला प्रवक्ता बजरंग लाल अग्रवाल, नारनौल हलका अध्यक्ष सुरेंद्र यादव पटीकरा, जिला महासचिव छोटेलाल गहली, शहरी प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, महिला शाखा जिला प्रधान सुदेश ढिल्लो, रेवाड़ी जिला प्रधान डा. राजपाल, जगदीश प्रसाद डहिनवाल, श्यामसुंदर सबरवाल, नांगल चौधरी अध्यक्ष डीएन यादव, अटेली हलका प्रधान कर्मवीर यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला प्रधान सुखविंदर यादव, युद्धवीर पालडी, सुलोचना ढिल्ला, सुमित्रा सोनी, सरपंच करण सिंह कर्नल, रोशन थाना, सुरेंद्र वकील, कप्तान हरचंद साहब, सिकंदर गहली, बीरसिंह गहली, बसपा से अशोक दास, रामसिंह, माडूराम, मनोज, दलवीर विक्रम सिंह, प्रमोद ताखर, भीम सहरावत, विरेंद्र घाटासेर के अलावा बड़ी संख्या में इनेलो बसपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

– महेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।