चौ. छोटूराम के नाम पर सिर्फ राजनीति: प्रेमलता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चौ. छोटूराम के नाम पर सिर्फ राजनीति: प्रेमलता

NULL

रोहतक: उचाना से विधायक एवं केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता ने कहा कि कांग्रेस शासन काल के दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने प्रदेश का विकास नहीं, बल्कि जमकर भ्रष्ट्राचार किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सर छोटूराम के नाम पर सिर्फ राजनीति की है। जो प्रतिमा अब लगाई जा रही है वह कांग्रेस शासन काल के दौरान लगनी थी, लेकिन सिर्फ इस पर भी राजनीति की गई। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम की प्रतिमा के अनावरण के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा गया है। रविवार को विधायक प्रेमलता सांपला स्थित छोटूराम संग्राहलय पहुंची और प्रतिमा के निर्माण कार्य का जायजा लिया।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में पूरी तरह से बिना भेदभाव के साथ काम कर रही है और आज प्रदेश में विकास की रफ्तार एक समान चल रही है। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम की प्रतिमा का अधिकतर काम पूरा हो चुका है और प्रधानमंत्री से अनावरण के लिए समय मांगा गया है। उन्होंने कहा कि अनावरण का कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगा और सभी पार्टियों के नेताओ को इसमें आमंत्रित किया जाएगा।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा गढी सांपला गांव का नाम बदलने के दिये गए ब्यान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी। विधायक प्रेमलता ने कहा कि छोटूराम के नाम से केवल राजनीति की है। विधायक ने कहा कि उन्होंने ऐसा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कभी नही देखा, जिन्होंने अपने कार्यकाल में कोई छुट्टी न ली हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से अब पराली खरीदने का निर्णय लिया है जिससे किसानों को धान की फसल के साथ साथ ओर भी मुनाफा मिलेगा।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।