एक शख्स जिंदा जला, तीन घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक शख्स जिंदा जला, तीन घायल

NULL

हथीन : कार में सवार बारात से लौट रहे राहड़ कालोनी सोहना निवासी 20 वर्षीय अमित की जलकर मौत हो गई। फिरोजपुर राजपूत गांव में बारात से लौटते समय जैनपुर के समीप यह हादसा रात को साढ़े 11 बजे उस वक्त हुआ जब कार असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई। कार में सवार धर्मबीर, दीपक, चंद्रकांत घायल हो गए। ये चारों आपस में रिश्तेदार थे। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल चंद्रकांत की शिकायत पर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव को मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है। सोहना की रहाड कालोनी निवासी चंद्रकांत शनिवार को अपने मामा के लड़के नीरज की शादी में शामिल होने मंडकोला आए हुए थे।

नीरज की बारात शनिवार सांय को मंडकोला से हथीन के समीप फिरोजपुर राजपूत गांव आई थी। मंडकोला से एल्टो कार में सवार होकर चंद्रकांत, उसके ताऊ का लड़का अमित, उसकी भुआ का लड़का दीपक, उसका दोस्त धर्मबीर बारात में फिरोजपुर गांव पहुंचे। वहां से बारात में शामिल होने के बाद वे चारों कार में अपने सोहना के लिए रवाना हुए। जैसे ही कार जैनपुर गांव के समीप मोड़ पर पहुंची तो कार असंतुलित होकर सड़क के साथ गड्ढे में गिर गई तथा कार में आग लग गई। कार को अमित चला रहा था। बताया गया है कि जैसे तैसे करके कार से धर्मबीर, चंद्रकांत व दीपक बाहर निकल आए।

लेकिन अमित जलती हुई कार में फंसा रहा उसकी कार में ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना घायलों ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल गाड़ी ने पहुंचकर जलती कार में लगी आग को बुझाकर अमित को बाहर निकाला तब तक जलकर उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी सुमन कुमार का कहना था कि पुलिस ने चंद्रकांत की शिकायत पर 174 की कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

– माथुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।