हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने पर फाड़ देंगे एन्हांसमेंट का ही पर्चा : अभय चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने पर फाड़ देंगे एन्हांसमेंट का ही पर्चा : अभय चौटाला

चौटाला ने हुडा वासियों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को हरियाणा विधानसभा में भी उठाएंगे। उन्होंने

पानीपत : एन्हांसमेंट के विरोध में ऑल हरियाणा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के पदाधिकारियों का प्रदेश स्तरीय अनिश्चिकालीन धरना रविवार को आठवें दिन भी सेक्टर 18 स्थित हुडा विभाग के कार्यालय प्रांगण में जारी रहा। धरने में रविवार को जींद जिला से भारी संख्या में हुडा वासी पानीपत पहुंचे। वहीं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला रविवार को एन्हांसमेंट के विरोध में धरना दे रहे हुडा वासियों के बीच पहुंचे और उन्हें इनेलो पार्टी की और से पूरा समर्थन दिया। इस मौके पर अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर वे एन्हांसमेंट के पर्चे को ही फाड़ देंगे और लोगों को फिर यह भी पता नहीं चलेगा कि एन्हांसमेंट किसे कहते हैं।

वहीं अभय चौटाला ने हुडा वासियों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को हरियाणा विधानसभा में भी उठाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को लूटने पर लगी हैं। भाजपा को जनता को परेशान करने के अलावा कोई काम नहीं हैं। इस मौके पर उनके साथ इनेलो जिला अध्यक्ष सुरेश काला, सुरेश मित्तल, कुलदीप राठी आदि मौजूद रहे। धरने में क्रमिक अनशन पर बैठने वालो में सतबीर सिंह, जगन्नाथ, धर्मबीर सिंह,जगमेंंद्र, सतीश शर्मा,डा. राजकुमार, वेद सिंह आदि शामिल हैं। वहीं रविवार को धरने की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक यशबीर मलिक और संचालन पानीपत सेक्टरों के संयोजक बलजीत सिंह ने किया। इस मौके पर प्रदेश संयोजक यशबीर मलिक ने कहा कि यहां पर पानीपत में हुडा वासी पिछले आठ दिनों से धरने पर बैठे हैं पर गुंगी-बहरी सरकार के कानों पर अभी तक जू भी नहीं रेंगी हैं और सरकार या विभाग कि और से कोई भी धरने पर बैठे हुडा वासियों से बात करने तक नहीं आया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि 4 जून तक सेक्टर वासियों की समस्या का समाधान नहीं किया तो 4 जून को प्रदेश स्तरीय बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। वहीं पानीपत संयोजक बलजीत सिंह व सतीश गुप्ता ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के 48 सेक्टरों पर करीब 21 हजार करोड़ रूपये एन्हांसमेंट का भार सरकार व हुडा विभाग ने सेक्टर वासियों पर डाला हैं। इस अवसर पर पानीपत सेक्टर 6 के आरडब्ल्यूए के प्रधान एसके त्यागी, सेक्टर 24 के प्रधान सतीश गुप्ता, सेक्टर 18 से गुरदीप सिंह, सेक्टर 8 से मेहरदास, सेक्टर 29 से भीम सिंह राणा व दीनानाथ, सेक्टर 25 से मुनीश अग्रवाल, एचएस धामु, मुनीष अग्रवाल, विनोद खंडेलवाल, सेक्टर 18 से सतपाल नांदल, शिवकुमार आर्य,अमित नारंग, जगन्नाथ, श्रीभगवान, लीलाकृष्ण आदि मौजूद रहे।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।