हुड्डा के बैलेट पेपर से चुनाव की मांग पर धनखड़ का पलटवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हुड्डा के बैलेट पेपर से चुनाव की मांग पर धनखड़ का पलटवार

NULL

झज्जर : पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बैलेट में पेपर से चुनाव कराए जाने व यह कहना कि कर्नाटक में यदि बैलेट पेपर से चुनाव होते तो परिणाम कुछ ओर होते पर सूबे के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने पलटवार किया है। यहां कर्नाटक चुनाव में भाजपा की जीत पर उत्साहित होकर कार्यकर्ताओं के बीच खुशी मनाने आए धनखड़ ने कहा कि जब भी और किसी भी प्रदेश में भाजपा की सीटें बढ़ जाती है तो कांग्रेसियों व विपक्ष को बैलेट पेपर याद आ जाते है। लेकिन यहीं बात इनसे पंजाब चुनाव को लेकर पूछी जाए तो फिर यह यू-टर्न ले लेते है। उन्होंने कहा कि यदि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होती तो पंजाब में भी चुनाव परिणाम भाजपा के हक में होते।

इस मौके पर धनखड़ कर्नाटक में चुनाव परिणाम के दौरान ही कांग्रेस द्वारा जेडीएस को समर्थन देने पर अपनी प्रतिक्रिया देने पर नहीं भूले। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में वहां पर कांग्रेस द्वारा जेडीएस को समर्थन दिया जाना एक तरह से कांग्रेस की कमजोरी है। इस मौके पर उन्होंने सीएम की विदेश यात्रा पर सवाल खड़े करने वालों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष का काम बोलना है और कम से कम हम सभी को उनसे यह हक तो नहीं छीनना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ पूर्व पार्षद मनीष बंसल भी मौजूद थे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

(विनीत नरुला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।