मुख्यमंत्री पर काला तेल फैंकना करनाल की जनता का अपमान : जगमोहन आनन्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री पर काला तेल फैंकना करनाल की जनता का अपमान : जगमोहन आनन्द

NULL

करनाल : हिसार में रोड शो से पूर्व देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पर विपक्षियों द्वारा काला तेल फैंकने की औछी हरकत को करनाल भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि समूचे विपक्ष ने एक षडयंत्र के तहत मुख्यमंत्री का ही नहीं बल्कि करनाल की जनता का भी अपमान किया है क्योंकि मुख्यमंत्री करनाल विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय विधायक हैं और करनाल की जनता आने वाले समय में इस अपमान का मुंहतोड़ जवाब देगी। आनन्द ने आज कमेटी चौंक स्थित अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए कहा कि इस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री पर काला तेल डालने से पूरे विपक्ष का दोगला चेहरा बेनकाब हुआ है। काले दिल वालों की ऐसी कोशिशें मुख्यमंत्री जी के दामन पर दाग नहीं लगा सकती।

यह घटना अत्यंत ही निदंनीय एवं शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि विपक्षी दल औछी राजनीति करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में विपक्षी दल भाजपा के बढ़ते जनाधार से घबरा गए हैं और बौखलाहट में ऐसी घिनौनी हरकतों पर उतर आए हैं। कभी वह काले झंडे दिखाते हैं और कभी इस प्रकार के काले तेल डालकर भाजपा के विकास रथ को रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रोड-शो को प्रत्येक जिले में अपार जन समर्थन मिल रहा है। आम जनता का मुख्यमंत्री तपती दोपहर में आम जनता के बीच में जा रहा है। जबकि विपक्षी दल के नेता या तो ए.सी. कमरों में या विदेशों में छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक भंडारी ने भी मुख्यमंत्री पर काला तेल फैंकने को अपमानजनक करार दिया, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

वहीं दूसरी और सिख व पंजाबी समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक अमरिंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर अमरिन्दर सिंह अरोड़ा ने हिसार में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर एक युवक द्वारा तरल पदार्थ जैसी स्याही फेंक देने की हरकत की निंदा की है। अरोड़ा ने कहा कि ये काम असमाजिक तत्वों का है। जिन्होंने सोची समझी रणनीति के तहत इस घटिया काम को अंजाम दिया। अरोड़ा ने कहा कि इस कृत्य को करने वाले व्यक्ति ने नेकदिल व ईमानदार मुख्यमंत्री के ऊपर इस तरह की छींटाकशी करवानी ओछी राजनीति से प्रेरित लगता है। अरोड़ा ने कहा कि मनोहरलाल प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने छत्तीस बिरादरी को एक समान समझा। तभी उन्होने सबका साथ और सबका विकास का नारा भी दिया।

क्योंकि मुख्यमंत्री जिस प्रकार पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास करवा रहे वह कुछेक लोगों को रास नही आ रहा। इसलिए इस तरह के लोग मुख्यमंत्री का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे है। ऐसे असमाजिक तत्व अपने मनसूबों में कभी भी कामयाब नही होंगे। जनता जानती है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरी ईमानदारी व बिना भेदभाव के प्रदेश के हर जिले का समान रूप से विकास करवाया है। सरकारी नोकरियों में भेदभाव व भाई भतीजावाद खत्म किया है। ऐसे विकासशील मुख्यमंत्री के साथ ये हरकत अति निंदनीय है। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, जरनैल सिंह, जगजीत सिंह अरोड़ा, यादविंद्र सिंह, बलविंद्र सिंह विर्क, गुरनाम सिंह, सुच्चा सिंह, कुलदीप सिंह, जोगिंद्र सिंह, गुरदेव सिंह खुराना आदि मौजूद रहे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।