चंडीगढ : सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा-370 समाप्त किए जाने के बाद आभार प्रस्ताव पारित करने के मुद्दे पर सोमवार को हरियाणा विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। सत्तारूढ़ भाजपा के प्रस्ताव पर इनेलो ने तो समर्थन कर दिया लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे को 43 मिनट तक उलझाए रखा। जिसके चलते सर्वसम्मति की बजाए वोटिंग के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खड़े हो गए, जिन्होंने अमित शाह को सरदार पटेल की संज्ञा देते हुए कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है और सदन को सर्वसम्मति से स्वागत प्रस्ताव पारित करना चाहिए। इस बीच भाजपा विधायकों ने कश्मीर के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी।
नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल सदन के भीतर के कश्मीर में धारा 370 व 35-ए हटाने का समर्थन करने संबंधी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने का प्रस्ताव ले आए। इस बीच इनेलो नेता अभय चौटाला ने सरकार के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सुझाव दिया कि देश के कई राज्यों में बाहरी व्यक्तियों के जमीनों की खरीदो-फरोख्त पर रोक है। यह रोक हटवाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाए।