रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर कोली समाज में दौड़ी खुशी की लहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर कोली समाज में दौड़ी खुशी की लहर

NULL

फरीदाबाद: भारत के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले महामहिम रामनाथ कोविंद का फरीदाबाद से भी गहरा नाता रहा है। वर्ष 1993 में श्री कोबिंद ने जहां स्वयं जवाहर कालोनी के श्री राम मंदिर में आकर कोली समाज की बैठक में भाग लिया था और उस दौरान समाज के चुनाव में चुने हुए पदाधिकारियों को भी बधाई दी थी। वहीं वर्ष 2004 में श्री कोबिंद ने पलवल में कोली समाज के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लेकर समाज से एकजुट होने का आह्वान कर अन्य बिरादरियों के साथ मिलकर समाजहित में कार्य करने का संदेश दिया था, जिसके चलते उन्हें राष्ट्रपति चुने जाने पर कोली समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है और समाज के लोगों का मानना है कि उनके राष्ट्रपति बनने से भारत का मान-सम्मान और बढ़ेगा। अखिल भारतीय युवा कोली-कोरी समाज रजि. के जिलाध्यक्ष डा. एस.पी. मौहर की अध्यक्षता में आज डबुआ कालोनी स्थित कार्यालय में एक बैठक कर महामहिम राष्ट्रपति चुने जाने पर रामनाथ कोबिंद को बधाई दी और एक लिखित में बधाई संदेश भी उनको भेजा।

इस अवसर पर प्रधान डा. एस.पी. माहौर, महासचिव ओमप्रकाश, कोषाध्यक्ष बिशन सिंह ने श्री कोविंद को राष्ट्रपति चुने जाने देशभर के सभी सांसदों एवं विधायकों सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उन पार्टियों का आभार जताया है, जिन्होंने श्री कोबिंद को राष्ट्रपति बनाने में अपना सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि श्री कोबिंद का फरीदाबाद से काफी गहरा नाता रहा है। उन्होंने कहा कि श्री कोविंद एक अच्छे व्यक्ति के साथ-साथ उन्हें सामाजिक मूल्यों का भी पूरा ज्ञान है और वह इस पद की गरिमा को बनाए रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान श्याम प्रकाश, उपप्रधान रामपाल सिंह, मुख्य सलाहकार रोशन लाल, लेखा जोखा अधिकारी पवन कुमार, सलाहकार चंद्रपाल, प्रचार मंत्री देवीराम, संगठन मंत्री गिरधारी लाल, बलबीर, सह सचिव मनोज कुमार, प्रचार मंत्री बाबूलाल, हीरालाल, पूर्व प्रधान योगेश, पूर्व महासचिव मनोज सहित कोली समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता रतिराम पाहट मौजूद थे। इसके अलावा जिला कोली समाज के प्रधान रुपराम ठेकेदार, कोली समाज के वरिष्ठ नेता किशन चंद माहौर ने भी श्री कोबिंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर हर्ष जताया है।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।