हमारी सरकार बनने पर हिसार, भिवानी, रोहतक को मेट्रो ट्रेन से जोड़ेंगे : हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हमारी सरकार बनने पर हिसार, भिवानी, रोहतक को मेट्रो ट्रेन से जोड़ेंगे : हुड्डा

NULL

भिवानी: हमारी सरकार हरियाणा में बनने पर हिसार और रोहतक को मेट्रो ट्रेन से जोड़ा जाएगा जिससे व्यापारियों व आम लोगों को लाभ मिलेगा। उक्त शब्द हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिह हुड्डा ने हरियाणा में चार बार मंत्री रहे पूर्व मंत्री अमर सिह धानक के पुत्र राजेन्द्र धानक के आवास पर कार्यक्रताओं से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान हिसार रोहतक को मैट्रो ट्रैन की प्रपोजल तैयार कि थी लेकिन भाजपा सरकार इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया लेकिन अब हमारी सरकार बनी तो हिसार जिला व रोहतक को मैट्रो टै्रन से जोड़ कर यहा की जनता को एक नया तोहफा दिया जाएंगा।

उन्होंने कहा कि हमने जो भी वायदे किए एक -एक वायदे को पूरा करने का काम किया जहां हमने शिलान्यास का पत्थर रखा वहा पर उदघाटन कर जनता को सौपने का काम किया। उन्होंने कहा कि फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में वे हरियाणा प्रदेश में रथ यात्रा शुरू करेंगे और भाजपा की कारगुजारियों का पर्दा फांस करेंगे। उन्होंने कहा कि शुरू होने वाली रथ यात्रा हरियाणा के 90 हल्कों में जांएगी जिसके बाद हरियाणा में बदलाव की एक नई क्रान्ति आंएगी। हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चूकि है कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। आमजन व्यापारी व महिलांए अपने आप का असुरक्षित महसूस कर रही है, सरकार पर प्रशासन हावी है और लोग अपने कामों के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ धोखा देने का काम किया ना तो बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है और ना ही उनको बेरोजगारी भत्त्ता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान दो लाख से अधिक बेरोजगार युवकों को सरकारी नोकरी देने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर हर घर में बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाएंगा। राजेन्द्र धानक ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से मार्च में बवानी खेड़ा में बड़ी रैली करने का एलान किया।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता धर्मबीर गोयत,हुड्डा के करीबी ललित भारद्वाज,नरेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक रामभक्त शर्मा, कांग्रेस नेता संदीप तवर, कपूर सिंह पुनिया, बलराज सुरा, तेजवीर पुनिया , मनोज मिश्रा , अनुप मलिक , बीर सिह दलाल, राजेश दलाल, सुरेश पानू सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करें।

(दीपक खण्डेलवाल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।