करनाल : करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र पानीपत और करनाल में निर्मित किए गए बस अड्डे विकास का मॉडल साबित होंगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के समक्ष पुराने बस अड्डे को आधुनिक बनाने की वकालत करते हुए यह भी कहा कि पुराने बस अड्डे को भी आधुनिक बनाया जाए। क्योंकि नए बस अड्डे से निकलकर यात्री शहर जाने के लिए पुराने बस अड्डे पर ही पहुचेंगे। वह आज बलड़ी बाईपास चौक स्थित बनाए गए नए बस अड्डे के उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कुछ माह पहले उन्होंने सीएम के साथ मिलकर पानीपत के गांव शिवा में मल्टी स्टोरी मॉर्डन बस अड्डे का उद्घाटन किया था।
तब पानीपत के शहर में बने बस अड्डे के कारण काफी जाम रहता था। उसी तर्ज पर करनाल में भी आधे बस अड्डे का निर्माण किया गया है। करनाल के लोगो को नए बस अड्डे के बन जाने के कारण इसका बड़ा फायदा मिलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री करनाल के लोगो को एक बेहतरीन भेंट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगो के हितों को ध्यान में रखते हुए इसी तर्ज पर करनाल के पुराने बस अड्डे को आधुनिक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस बस अड्डे के कारण दिल्ली, चंडीगढ़, इन्द्री, यमुनानगर के साथ-साथ अन्य इलाके के लोगो को भी बड़ा लाभ मिलेगा। बाईपास बन जाने के बाद असंध, कैथल व अन्य इलाके के लोग भी सीधे बस अड्डे के साथ जुडेगे। इससे पहले सांसद अश्विनी कुमार चौपड़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से कई अहम विषयों पर बातचीत भी की।
समारोह समापन के बाद सांसद अश्विनी कुमार चौपड़ा ने नए बस अड्डे परिसर में दर्जनों लोगों के साथ मुलाकात भी की। इस अवसर पर राज्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज, हैफेड़ के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण व नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, रोड़वेज के विभाग के निर्देशक विका गुप्ता, जिला अध्यक्ष जगमोहन आनन्द, मेयर रेणू बाला गुप्ता, डीसी आदित्य दहिया, एसपी सुरेन्द्र भौरिया, सिनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, पुर्व मंत्री शशिपाल महेता, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया, भाजपा नेता अशोक सुखिजा, महामंत्री वेदपाल, अशेक भंडारी, शमशेर नैन तथा नरेन्द्र पंडित के अलावा कई नेता मौजूद थे।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।