दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगाया जाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगाया जाम

NULL

फरीदाबाद: नाबालिग को अगवा कर उससे फार्म हाऊस में दुष्कर्म करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और पीडि़त परिवार को पुलिस सुरक्षा देने की मांग को लेकर आज अनंगपुर गांव के सैकडों लोगों ने अनंगपुर चौक सूरजकुण्ड रोड पर जाम लगा दिया। गांव वालों का आरोप था कि आज 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई है जबकि उन्होनें इतना घृणित काम किया है। जाम लगाए बैठे गांव वालो को समझाने के लिए डीसीपी श्रीमति आस्था मोदी मौके पर पुहंची और उन्होनें लोगों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने डीसीपी को बताया कि आरोपी गांव अनंगपुर के रहने वाले है कि गिरफ्तारी के लिए दबाव डाला तो दिनांक 18-7-2017 को आरोपियों के परिजनों ने पीडि़त के घर पर हमला कर दिया जिसकी शिकायत करने पर थाना सूरजकुण्ड में लखन के परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया।

लेकिन अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया और किसी ना किसी माध्यम से लगातार मुकदमा वापिस लेने की धमकी और मेरे पूरे परिवार को जान से मारकर ही जेल जाने की धमकी दे रहा है। लोगों ने बताया कि इस मामले को लेकर ग्रामीण मुख्यमंत्री से भी मिले थे जहां पुलिस आयुक्त ने उन्हें अगले दिन कार्यालय में बुलाया लेकिन वे नहीं मिले और हमें उससे अगले दिन सुबह 11 बजे मिलने की बात कही। आज जब हम सभी गांव वाले पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंचे तो आज भी वो नहीं मिले जिस कारण लोगों का सब्र का बांध टूट गया और उन्हें इस तरह जाम लगाने पर मजबूर होना पड़ा। इस मौके पर पूर्व महापौर देवेन्द्र भड़ाना, राजेन्द, अजीपाल सरपंच, शीशपाल सरपंच, सीताराम, सतीश, अनंगपाल, सुभाष, अदर्शन, प्रदीप, प्रकाश, अनिल, सुनील, सोनू, आमेन, शिवकुमार, विजय, अनिल, भूरिया, महेन्द्र, रतनलाल, राजकुमार, बिजेन्द्र, सुरेश, दयाराम,नेत्रपाल, हरिनिवास, जगत हवलदार, सुधीर, महेश, जगा, जितेन्द्र, मन्नू, नन्दकिशोर, भीमन, प्रवेश, सुमित, अमरपाल व बिजेन्द्र सिंह सहित कई गांव वाले मौजूद थे।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।