हरियाणा बोर्ड की हाईटेक तकनीक में फंसे नकलची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा बोर्ड की हाईटेक तकनीक में फंसे नकलची

NULL

भिवानी : भले ही अध्यापक पात्रता परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे हों मगर ये हाईटेक तकनीक लोगों पर भारी पड़ रही है। बोर्ड द्वारा मूल्याँकन केंद्रों पर लगाए गये सीसीटीवी कैमरों की नजऱ में नक़लची आए। झज्जर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र में लगे कैमरों मे नक़ल करने वाले कैद हो गये।

हरियाणा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा की हैं और झज्जर जिलस मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्र की हैं जिनमें बच्चे सरे आम नक़ल करते दिख रहे हैं। अगर बोर्ड द्वारा लगाए गये सीसीटीवी कैमरों यानी तीसरी आँख की पकड़ में ये बच्चे नहीं आते तो शायद नक़ल का ये खेल चलता ही रहता। हैरानगी इस बात की है कि बच्चों के लिए भगवान समझे जाने वाले गुरुजनों की नाक तले नक़ल का पुरा खेल चल रहा है।

बहरहाल बोर्ड क्या कार्रवाई इस पूरे मामले में कर पता है ये भी देखना ज़रूरी होगा। आज म्यूजिक और कम्प्यूटर साइंस विषयों की परीक्षा बारहवीं क्लास की थी। मामले को देखकर तो परीक्षाओं की प्रासंगिकता पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसी परीक्षा पास करने या संचालित का शायद कोई औचित्य नहीं है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

(कृष्णसिंह)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।