जन अधिकार यात्रा का मकसद प्रदेश के लोगों को एसवाइएल का लाकर देना है : चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जन अधिकार यात्रा का मकसद प्रदेश के लोगों को एसवाइएल का लाकर देना है : चौटाला

इनेलो नेता एव नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला द्वारा एक दिसंबर से शुरू की गई जन अधिकार यात्रा रविवार

गन्नौर : इनेलो नेता एव नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला द्वारा एक दिसंबर से शुरू की गई जन अधिकार यात्रा रविवार को गन्नौर विधानसभा के गांव दातौली में पहुंची। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत कियाएबाइकों के काफीले के साथ चौटाला के रथ को गांव तक लाया गया।

चौटाला अपनी यात्रा के निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे की देरी से गांव पहुंचे चौटाला के लेट हो जाने के कारण लोग अपने घरों को चले न जाए इसके लिए आयोजकों ने महिला गायकों का भी इंतजाम कर रखा था ताकि अभय चौटाला के आने तक जनता न हिल सकें ढाई घंटे देरी होने पर गांव पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने महिला गायकों के ठुमकों का खुब लुप्त उठाया।

इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री रामपाल माजरा, ब्रिगेडीयर ओपी चौधरी, बसपा के प्रदेश महासचिव जांगडा, निर्मल चौधरी, सुरेश त्यागी, राजेन्द्र गोस्वामी, जिला प्रधान इंद्रजीत दहिया सहित कई नेता मौजूद रहें। ग्रामीणों को संबोधित करेत हुए नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इनको अच्छी तरह से जान चुकी है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस आपसी कलह के कारण परेशान थी और भाजपा को लोग सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी थी उस समय हमारी पार्टी को पार्टी के अंदर बैठे कुछ लोग कांग्रेस के इशारे पर कमजोर करने का काम कर रहें थे।

उन्होंने कहा कि वे लोग समझ रहें थे कि इनेलो उन्हीं के कारण चल रही है और अब भी दुष्प्रचार कर रहें है कि 9 दिसंबर की जींद रैली में ओपी चौटाला उनके साथ खड़े होंगे। अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस में सभी मुख्यमंत्री के दावेदार है जबकि भाजपा का एक भी एमएलए नही बनकर आने वाला बल्कि उनकी जमानत जब्त करवाने के लिए जनता ने तैयारी कर ली है।

अभय चौटाला ने लोगों को खुब लुभावने वायदे करके सपने भी दिखाने का काम किया। उन्होंने कहा कि सभी किसानों का दस लाख तक का कर्ज माफ करेंगे गरीब की बेटी की शादी में 5 लाख कन्यादान देगे,बेरोजगारों को रोजगार व रोजगार से बंचित रहने वालों को 15 हजार रूपये का भत्ता देनेे के साथ बुजुर्गों को सौ रूपये रोजाना पेंशन देने का काम करेंगे। इसके अलावा चौटाला ने एसवाईएल का पानी लाने किसान को फसल का उचित भाव देने की भी बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।