नूंह हिंसा : CM खट्टर की अनुमति के बिना निकलेगी शोभायात्रा, स्कूल-कॉलेज और बैंक सब बंद, जानिए हालात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नूंह हिंसा : CM खट्टर की अनुमति के बिना निकलेगी शोभायात्रा, स्कूल-कॉलेज और बैंक सब बंद, जानिए हालात

हरियाणा के नूंह में डर का माहौल कायम है। इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। पुलिस

हरियाणा के नूंह में डर का माहौल कायम है। इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। पुलिस को नूंह से 30 किलोमीटर कि दुरी से ही वाहनों कि चेकिंग कर रही है। धारा-144 को एक बार फिर से लागू दिया गया है। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्रजमंडल यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी लेकिन विश्व हिंदू परिषद की घोषणा के बाद आज ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाले जाने की तैयारी में है। 
शोभायात्रा के कारण नूंह में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए है ,प्रशासन ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। वहीं, नूंह के उपमंडल मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने कहा कि जिले में स्कूल, कॉलेज और बैंक समेत सभी शैक्षणिक संस्थान को बंद रखा जएगा। 
यात्रा को निकलने को लेकर अड़े विश्व हिन्दू परिषद
दरअसल, 31 जुलाई को नूंह में हिंसा भड़कने के बाद एक बार फिर सर्व जातीय हिंदू महापंचायत नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा को फिर से शुरू करेंगे। आपको बता दें,  राज्य में हिंसा फिर से न भड़के इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी लेकिन विश्व हिन्दू परिषद यात्रा को निकलने को लेकर अड़े हुए है। 
मुख्यमंत्री खट्टर ने पंचकूला में एक कार्यक्रम कहा था, पिछले महीने 31 जुलाई को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी और अब कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार है। इसलिए हम यात्रा निकलने की अनुमति नहीं दें रहे है। वहीं, अनुमति न मिलने के बावजूद विश्व हिंदू परिषद ने कहा, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जएगा। कानून-व्यवस्था किसी भी तरह से उलंघन नहीं किया जएगा और न कोई मुद्दा उठेगा।
धारा-144 को एक बार फिर से लागू
हरियाणा के नूंह में डर का माहौल कायम है। इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। पुलिस को नूंह से 30 किलोमीटर कि दुरी से ही वाहनों कि चेकिंग कर रही है। धारा-144 को एक बार फिर से लागू दिया गया है। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्रजमंडल यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी लेकिन विश्व हिंदू परिषद की घोषणा के बाद आज ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाले जाने की तैयारी में है। 
26 अगस्त से 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद 
शोभायात्रा के कारण नूंह में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए है ,प्रशासन ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। वहीं, नूंह के उपमंडल मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने कहा कि जिले में स्कूल, कॉलेज और बैंक समेत सभी शैक्षणिक संस्थान को बंद रखा जएगा। बता दें, नूंह में  हरियाणा पुलिस के 1900 जवान और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को तैनात किया गया है। साथ ही नूंह में आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। पहले कि तरह हिंसा न भड़के इसलिए सरकार ने 26 अगस्त से 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।