अब हर आम आदमी ‘मैं भी चौकीदार’ के भाव से लड़ेगा बुराईयों से : सुभाष बराला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब हर आम आदमी ‘मैं भी चौकीदार’ के भाव से लड़ेगा बुराईयों से : सुभाष बराला

सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ का जो भाव दिया है, उसने

फरीदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देशभर में शुरु किए गए ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के तहत जनता से सीधा संवाद किया। फरीदाबाद के सेक्टर-31 स्थित कम्युनिटी सेंटर में भी जिला भाजपा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री की बात सुनी और जनता से उनका सीधा संवाद देखा। इस कार्यक्रम में मुख्याअतिथि के रुप में हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ का जो भाव दिया है, उसने समूचे देश को उत्साहित करने का काम किया है।

आज जो गरीबी के खिलाफ, भ्रष्टाचार, गंदगी, आतंकवाद व नशे के खिलाफ लड़ाई लडेगा तो वह भी एक चौकीदार के तौर पर लड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज अपने विजन के माध्यम से दुनिया को दिखा दिया है कि वह किस प्रकार के भारत का निर्माण करना चाहते है।

सुभाष बराला ने पूर्व की सरकारों पर हल्ला बोलते हुए कहा कि देश में कांग्रेस की पांच-पांच पीढिय़ां रही, जिन्होंने बार-बार झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम किया परंतु अब देश की जनता इनके बहकावे में कतई आने वाली नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सालों में देश की स्थिति को समझा है, जबकि पूर्व की सरकारों ने भ्रष्टाचार, जातिवाद सहित अनेकों बुराईयों के गड्ढे खोलने का काम किया, जिसे मोदी सरकार ने भरकर समतल किया।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब हमें इस समतल जमीन पर भव्य इमारत का निर्माण करना है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जिस संकल्प से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।