मेगा बजट में कोई नया कर नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेगा बजट में कोई नया कर नहीं

NULL

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा हरियाणा भाजपा सरकार का चौधा बजट शुक्रवार को पेश किया गया। राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पेश किए गए हरियाणा के 1,15,198.29 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड बजट में किसी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है बल्कि उद्योगों द्वारा इस्तेताल की जाने वाली प्राकृतिक गैस पर वैट 12.5 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत किया गया है।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने वर्ष 2018-19 का बजट पेश करते हुए कहा यह बजट सामाजिक-कल्याण से ओत-प्रोत बजट की विषय वस्तु का उल्लेख है हरियाणा एक हरियाणवी एक’ की थीम के अनुरूप इस बजट का उद्देश्य संतुलित विकास के एक नए युग की शुरुआत करना है, जहां राज्य के चहुंमुखी विकास और समृद्धि के लाभ से कोई भी अछूता न रहे। इस बजट में वित्तीय विवेक को संसाधनों के इष्टïतम प्रभाव के लिए उनको विवेकपूर्ण उपयोग से जोडऩे की बात कही गई है।

महिला व बाल विकास के किलए 1,385.73 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राज्य वर्ष 2018-19 में, महिला एवं बाल विकास के लिए 1,385.73 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव किया गया है, जोकि संशोधित अनुमान 2017-18 में 1,250.61 करोड़ रुपये की तुलना में 10.80 प्रतिशत अधिक है। राज्य में क्रियान्वित किया जा रहा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम एक प्रमुख कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस कार्यक्रम के उत्साहजनक परिणाम रहे हैं और यह दूसरों के लिए एक आदर्श बन गया है। वर्तमान सरकार के प्रयासों और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप, लिंगानुपात (जन्म के समय) में काफी सुधार हुआ है, जो 2011 में मात्र 830 की तुलना में 2017 में 914 के स्तर तक पहुंच गया।

बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन को बढ़ाकर 1800 रुपये
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने राज्य विधानसभा में कहा कि बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन 1 नवंबर, 2017 से 200 रुपये बढ़ाकर 1800 रुपये की गई है। उन्होंने बताया कि बाल संवारने की कला की विरासत को पुनर्जीवित व प्रोत्साहित करने, इसकी निरंतरता और उन्नयन तथा इस पेशे में नई प्रौद्योगिकियां लाने में समन्वय तथा सहायता करने के उद्देश्य से नवम्बर, 2017 को हरियाणा केश कला और कौशल विकास बोर्ड का गठन किया गया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।