दूसरे का परिवार खत्म कर हमारी राजनीतिक लाभ लेने की कोई सोच नहीं : मुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूसरे का परिवार खत्म कर हमारी राजनीतिक लाभ लेने की कोई सोच नहीं : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इनेलो पार्टी में पारिवारिक कलह को लेकर कहा कि दूसरे का परिवार खत्म

रोहतक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इनेलो पार्टी में पारिवारिक कलह को लेकर कहा कि दूसरे का परिवार खत्म कर हमारी राजनीतिक लाभ लेने की कोई सोच नहीं है, लेकिन वे आपस में ही लड़ रहे है तो जनता को मजबूत विपक्ष कैसे मिलेगा। उन्होंने भाजपा के सम्पर्क में इनेलो विधायको को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राजनीति में किसी भी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। चुनाव के आखिर वर्ष में राजनीति के विषय को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विषय मीडिया के सामने बताने सही नहीं होते है। रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक पहुंचे और कई गांवो का दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने कलानौर में सती भाई साई दास डेरे में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरक्त की। बाद में कैनाल रेस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी में मचा घमासान एक पारिवारिक विवाद है, अगर नहीं होता तो यह अच्छा होता। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के चार साल का कार्यकाल को लेकर जनता का फीडबैक सामने आया है। आज प्रदेश की जनता सरकार की नीतियों से पूरी तरह संतुष्ट है। सरकार ने जो वायदे जनता से किए थे, वह पूरे किए है। उन्होंने कहा कि जगमग योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को सबसे बडा लाभ मिला है। प्रदेश सरकार ने बिजली के दाम भी आधे कर दिए है और काफी गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा दोबारा से प्रदेश में सरकार बनाएगी।

केएमपी के उदघाटन को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उदघाटन के लिए समय मांगा गया है और जल्द ही उनसे समय मिल जाएगा। खेतो में जलभराव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाल में खेतो से पानी निकाला जाएगा और इसके लिए पम्प सैंट भी लगाए गए है। उन्होंने अधिकारियों को तुंरत खेतो से पानी निकासी के निर्देश दिए। बाद में सीएम ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समस्या का समाधान करने को कहा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, सफाई आयोग के चेयरमैन राम अवतार वाल्मीकि, उपायुक्त डॉ. यश गर्ग, पुलिस कप्तान जश्नदीप सिंह, जिलाध्यक्ष अजय बंसल, रमेश भाटिया, गुलशन दुआ, राजकुमार कपूर, पदम ढुल, सन्नी हंस, कुलविंद्र सिक्का प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सै-10 ए में बनेगा लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर : खट्टर

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।