अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई : दुष्यंत चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई : दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने आम आदमी पार्टी आप के साथ हरियाणा में गठबंधन की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए

फरीदाबाद : 9 दिसम्बर को जींद में होने वाली जनसभा में सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का झण्डा दे दिया जाएगा ये कहना हैं इंडियन नेशनल लोकदल इनेलो से निष्कासित सांसद दुष्यंत चौटाला का है वो आज फरीदाबाद में पूर्व इनेलों नेता मास्टर ऋषि पाल के आवास पर पहुंचे जहाँ पर भारी संख्यां में उनसे मिलने कार्यकर्ता आये हुए थे इस मौके पर उन्होंने ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की पार्टी का नाम झण्डा रंग सब कुछ जींद की जनसभा में बताया जाएगा।

चौटाला ने आम आदमी पार्टी आप के साथ हरियाणा में गठबंधन की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि अभी वे अपना संगठन खड़ा करने में जुटे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल सहित किसी भी पार्टी के नेता से उनकी गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। आगामी 9 दिसंबर को जींद रैली में पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे।

उसके बाद कोर कमेटी की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। रविवार को पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए फरीदाबाद पहुंचे दुष्यंत चौटाला का कई जगह स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने लोगों को 9 दिसंबर को जींद रैली में पहुंचने का न्यौता दिया।इनेलो के दो फाड़ होने के बाद पार्टी से अलग हुए दुष्यंत चौटाला नई पार्टी बनाने की घोषणा कर चुके हैं।

इसके लिए वह अपना संगठन तैयार कर रहे हैं। संगठन मजबूत हो इसके लिए दुष्यंत चौटाला किसी भी कारण से इनेलो छोड़ चुके पुराने कार्यकर्ताओं के गिले शिकवे दूर कर उन्हें अपने साथ जोड़ने में जुटे हैं। रविवार को दुष्यंत चौटाला इनेलो के प्रदेश सचिव रह चुके मास्टर ऋषिपाल के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें हार नहीं माननी है।

पार्टी को मजबूत करना है। चौटाला ने कहा कि परिवार ने तो उन्हें बाहर कर दिया है। अब तो उन्हें अपने कार्यकर्ताओं और जनता का ही सहारा है। जनता जो निर्णय करेगी, वे उन्हें मंजूर होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 9 दिसंबर को जींद रैली में पहुंचकर उनकी ताकत बढ़ाने को कहा।

इस दौरान दुष्यंत चौटाला से आप के साथ गठबंधन की चर्चाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उनकी कोई पार्टी नहीं है। अभी वे अपना संगठन मजबूत करने में जुटे हैं। अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर कोई बातचीत होने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो केजरीवाल और न ही किसी अन्य पार्टी के नेता से उनकी कोई बातचीत हुई है। 9 दिसंबर की रैली के बाद कोर कमेटी की बैठक होगीए उसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

हरियाणा में नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में ही इस पर भी निर्णय लिया जाएगा। उनकी नई पार्टी क्या किसी से गठबंधन करेगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी संगठन का गठन नहीं हुआ है इसलिए फिलहाल किसी से गठबंधन की कोई बात नहीं है फिलहाल उनका पूरा ध्यान केवल जनता से गठबंधन बढ़ाने पर है उन्होंने मास्टर ऋषि पाल के आवास पर आये हुए सभी कार्यकर्ताओं से कहा की वो उन सभी लोगों को पार्टी में वापस लाना चाहते हैं जो किसी न किसी वजह से दूसरी पार्टियों में चले गए हैं।

वो पुराने कार्यकर्ताओं का दिल से सम्मान करते हैं मास्टर ऋषि पाल ने श्री चौटाला को बुलाया तो चाय पर था लेकिन उनके आवास पर इतने लोग पहुंच गए की उन्हें माईक से लोगों को सम्बोधित करना पड़ा गौरतलब हैं की मास्टर ऋषि पाल इनेलों के पुराने सिपाही है और उनकी युवाओं में अच्छी खासी पकड़ हैं ये ही कारण हैं की उनके आवास पर जनसभा जैसा माहौल बन गया दुष्यंत चौटाला ने भी सबसे दिल खोल कर बात चीत की और सभी को जींद पहुँचने का न्योता दिया हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनाव के बारे में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका नया दल इस बार के सीधे मेयर के चुनाव में 5 तारीख को कोई फैसला लेगा क्योंकि 5 तारीख को उनकी नए दल के संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है।

जिसमें इस मामले में कोई फैसला लिया जाएगा उन्होंने कहा कि इस बार का मेयर चुनाव अन्य बार के चुनावों से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार कई विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर एक मेयर का चुनाव होगा जो कि राजनीति मैं पहली बार होगा। मास्टर ऋषिपाल ने दुष्यंत चौटाला फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मास्टर ऋषिपाल ने दुष्यंत चौटाला को आश्वासन दिया कि भारी तदाद में उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता जींद पहुंचेगे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन बृजमोहन भड़ाना, तेजपाल डागर, विजयपाल तेवतिया, अमर दलाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।