थाना-चौकी नजदीक, फिर भी एटीएम उखाड़ ले गए चोर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थाना-चौकी नजदीक, फिर भी एटीएम उखाड़ ले गए चोर

NULL

गुरुग्राम: जिले में चोरों ने एटीएम चोरी के लिए नया तरीका अपना लिया है। कई स्थानों पर हो रही ऐसी घटनाआें से पुलिस भी हलकान है। साइबर सिटी के मॉडल टाऊन क्षेत्र में नकाबपोश चोरों ने एटीएम को फॉरच्युनर गाड़ी से बांधकर उखाड़ लिया। उसके बाद उसी में लाद कर फरार हो गए। घटना की जानकारी दूसरे दिन लोगों को हुई। पुलिस को सूचना मिलने पर मामला दर्ज किया गया। जिले में ऐसी कई घटनाएं हो रहीं हैं, जिसमें एटीएम मशीनों को उखाड़ा गया है। जिस मशीन को उखाड़ा गया उसमें रुपये डाले गए थे।

यहां पटौदी रोड पर माडल टाउन क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी व थाना के निकट आईडीबीआई बैंक का एटीएम लगा था। बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ चोर आए और एटीएम को उखाड़ ले गए। एटीएम को उखाडऩे के लिए उन्होंने नया ही प्रयोग किया। उन्होंने फाच्र्यूनर गाड़ी से एटीएम को बांधा और खींचकर उखाड़ दिया। इसके बाद एटीएम मशीन को गाड़ी में डालकर ले गए। बताया जा रहा है कि इस घटना को चोरों ने अलसुबह अंजाम दिया है। खास बात यह है कि इसके ठीक साथ में पुलिस चौकी और थाना है, इसके बावजूद चोरों ने इतनी बड़ी घटना को बड़ी ही सहजता से अंजाम दे दिया।

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज : बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही इसमें कैश डाला गया था। इस पर उनकी नजर थी। शनिवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस पोस्ट ओर शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन से महज कुछ मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल जरूर खोल कर रख दी है। इस घटना को लेकर पुलिस पीआरओ रविन्द्र कुमार का कहना है कि अलसुबह करीब 3 बजकर 15 मिनट से साढ़े तीन बजे तक इस वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाश फाच्र्यूनर से आये थे। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है। सीसीटीवी में तीन नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं।

तीन एटीएम उखाड़ चुके बदमाश: बीते एक महीने में एटीएम मशीन साथ ले जाने की यह तीसरी वारदात हैं। हैरत की बात है कि अलसुबह पुलिस की नाक के नीचे से बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए और पुलिस को खबर तक नहीं लग पाई। इतना ही नहीं रात के समय गस्त पर रहने का दावा करने वाली पुलिस भी इन बदमाशों को जिले के किसी भी नाके पर नहीं पकड़ पाई। बदमाश पहले सेक्टर-9 और दौलताबाद में एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने की वारदातों को अंजाम दे चुके है। अब बदमाशों ने शनिवार को फिर पुलिस को चुनौती देते हुए अल सुबह मॉडल टाउन इलाके में एटीएम मशीन को उखाड़ लिया और फरार हो गए।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।