रोहतक : शहर के मॉडल टाऊन स्थित डबल पार्क के समीप हुए दो छात्र गुटो में हुए झगडे में गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बीस से अधिक छात्र मौके पर मौजूद थे, जिनके बीच झगडा हुआ था।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल की। पुलिस ने पीजीआई पहुंच कर छात्र के शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। पुलिस झगडे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि तीन चार दिन से दोनो पक्षों में विवाद चल रहा था और इसी के चलते दोनो गुटो के छात्र डबल पार्क में एकत्रित हुए थे। पुलिस के अनुसार वीरवार दोपहर करीब एक बजे जाट कॉलेज व गौड कॉलेज के कुछ छात्र मॉडल टाऊन स्थित डबल पार्क में एकत्रित हुए।
दोनो गुटो के छात्र हॉकी डंडे लिए हुए थे। इसी दौरान एक छात्र ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसमें गौड कॉलेज में पढने वाले बीए के छात्र आसौदा निवासी लोकेश दलाल को लगी, जिससे वह लहुलुहान होकर वहीं गिर गया, जबकि दूसरी गोली जाट कॉलेज के पढने वाले चिडी निवासी राकेश को लगी। गोली चलने से छात्रो में भगदड मच गई। लहुलुहान हालत में पडे लोकेश व राकेश को अन्य छात्रों ने पीजीआई पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया।
इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी पीजीआई पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। लोकेश को पेट में गोली लगी हुई है, जबकि राकेश को पैर में गोली लगी है। प्रांरभिक जांच में यह बात सामने आई कि जिस युवक ने गोली चलाई थी वह राकेश के साथ था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर झगडे का कारण क्या था।
बाद में मामले का पता चलने पर मृतक व घायल के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए। पुलिस ने इस संबंध में दोनो पक्षों के आठ दस युवको को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में प्रांरभिक केस दर्ज कर लिया है।
(मनमोहन कथूरिया)