पंचकूला में तैनात होगी एनडीआरएफ टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंचकूला में तैनात होगी एनडीआरएफ टीम

NULL

चंडीगढ़ : हरियाणा के पंचकूला में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल(एनडीआरएफ) का क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद, (आरआरसी) स्थापित किया जाएगा तथा इसमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये एनडीआरएफ की एक टीम स्थायी रूप से तैनात की जाएगी। हरियाणा सरकार के गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पंचकूला में आरआरसी बनाने तथा इसमें एनडीआरएफ की एक टीम तैनाम करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह टीम इस क्षेत्र में  किसी भी आपात स्थिति में राहत एवं बचाव उदेश्यों के लिये तुरंत उपलब्ध होगी।

केंद, की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने पंचकूला के उपायुक्त और पुलिस महानिदेशक को दो एकड़ से अधिक क्षेत्र की जमीन या लगभग दस हजार वर्गफुट निर्मित क्षेत्र की पहचान करने आदेश दिये हैं जो कि एनडीआरएफ की एक टीम के ठहरने और इसके वाहनों और अन्य लॉजिस्टिक्स लिये पर्याप्त हो। टीम में एक राजपत्रित अधिकारी, सात अधीनस्थ अधिकारी और अन्य कर्मचारी होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने एनडीआरएफ के महानिदेशक से पंचकूला में उसकी एक टीम तैनात करने का अनुरोध करने के साथ इसके लिये पर्याप्त जगह और वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।