एनसीसी स्कूल की बस पलटी कंडक्टर और एक छात्रा की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एनसीसी स्कूल की बस पलटी कंडक्टर और एक छात्रा की मौत

NULL

अंबाला : लापरवाह अंबाला प्रशासन की वजह से पूरे अंबाला में स्कूली बसें नियमों को ताक पर रखकर चल रही हैं, यही वजह है कि आज एक स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गयी। हादसे में एक स्कूली छात्रा और बस कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और करीब 33 बच्चे घायल हो गये। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजोखरा के पास स्थित एनसीसी स्कूल की एक बड़ी बस सुबह करीब 8.30 बजे बच्चों को लेकर स्कूल की ओर आ रही थी। इसी बीच पंजोखरा व स्कूल के बीच बस अज्ञात कारणों के चलते अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही पलट गई।

हादसे में बस के कंडक्टर रविंद्र निवासी हाउसिंग बोर्ड बलदेव नगर, चालक बलविंद्र सिंह निवासी हंडेसरा, 8वीं कक्षा की छात्रा कनिका बराड़ निवासी कलरहेड़ी गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि शेष सभी बच्चों को भी चोटें लगी हैं। सभी घायलों को राहगीरों व स्कूल स्टाफ ने अम्बाला शहर के सिविल अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कंडक्टर रविंद्र व कनिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक बलविंद्र को पीजीआई रेफर कर दिया। हादसे में विद्यार्थी महक, मिलन, परी, हरसिमरन, निखिल, जशनप्रीत, सिमरनजीत, अरमान सिंह, शिवम, आर्यन, अमृत, अमन, दिनेश, मनजीत, करमवीर, राजवीर, मनप्रीत, रितिका, बेबी, खुशबू, अभिषेक, सर्वजीत, नवनीत, नवदीप, हरप्रीत व कई अन्य भी घायल हुए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक जोरवाल, डीएसपी राजेश, एसएचओ रजनीश व पुलिस अधिकारियों सहित मेयर रमेश मल आदि अस्पताल में पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मेयर रमेश मल ने इस हादसे को दुखद बताते हुए पीडि़त परिवारों को सांत्वना दी। अंबाला के सीएमओ विनोद गुप्ता ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सभी डाक्टरों को तुरंत एमरजेंसी में उपचार के लिए भेज दिया गया था, उन्होंने बताया कि हमारे पास कुल 33 घायल पहुंचे थे, जिनमें से दो की मौत हो गई और एक को रेफर किया गया है। इसके अलावा करीब 12 बच्चे सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। सभी का सही तरीके से इलाज किया जा रहा है। मामूली रूप से घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुटटी दे दी है। परिजनों ने स्कूल पर लगाये लापरवाही के आरोप-मृतक छात्रा कनिका के पिता अनिल, घायल महक के पिता अंग्रेज सिंह व अन्य परिजनों ने इस हादसे के लिए स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाये हैं।

उन्होंने कहा कि उनके बच्चे रोजाना उन्हें शिकायत करते थे कि बस में बैठने की जगह नहीं मिलती, बच्चों को एक दूसरे की गोदी में बैठकर स्कूल जाना पड़ता है। परिजनों का कहना है कि स्कूल की ओर से भारी भरकम फीसें, दाखिला राशि व बसों की चार्जेस वसूले जाते हैं, लेकिन बच्चों की सुविधा की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होंने अंबाला प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मृतक छात्रा और मृतक कलीनर के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों का हाल जाना और कहा कि इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

(राजेन्द्र भारद्वाज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।