नरेन्द्र मोदी ने दी राजनीति को नई दिशा : किरण शर्मा चोपड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरेन्द्र मोदी ने दी राजनीति को नई दिशा : किरण शर्मा चोपड़ा

वरिष्ठ नागरिक कल्ब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने

करनाल : करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा की धर्मपत्नी तथा वरिष्ठ नागरिक कल्ब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण  शर्मा चोपड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति को नई दिशा और दशा प्रदान की है। उन्होने राजनीति के रूप में समाजसेवा को अपनाया है और यह साबित कर दिया है कि समाजसेवा से ही स्वच्छ राजनीति की जा सकती है। वह सैक्टर-8 स्थित अपने निवास पर मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान की शुरूआत कर रही थी।

जिसके तहत उन्होने अपने निवास स्थान पर भाजपा का झण्डा फहराया। किरण शर्मा चोपड़ा ने वहां मौजूद सभी भाजपा कार्यकर्ताओ से अह्वान किया कि वह भी मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत अपने-अपने घरों पर भाजपा का झण्डा लगाएं। उन्होने यह भी कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपने घरों और कार्यलयों पर भाजपा का झण्ड़ा फहराएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन्होने देश का सेवादार बाताते हुए कहा कि मोदी ने सेवा के रूप में राजनीति को जो नई दिशा दी है।

वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास और ईमानदारी की राजनीति कर रहे है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आज विकास की जो नई सौगात दी है, वह हरियाणा के लोगो के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार भी मोदी के नक्शे कदम पर चल रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना भेदभाव के सभी जिलों का विकास किया है।

खासतौर पर स्वच्छता और लिंग अनुपात में हरियाणा ने मनोहर लाल के नेतृत्व में नए आयाम साबित किए है। भाजपा के राज में युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है और हरियाणा विकास की पटरी पर आगे बड़ रहा है। किरण चोपड़ा ने कहा कि करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सांसद निधि से दी गई ग्रांट का एक-एक पैसा विकास के कार्यो पर खर्च हुआ है। उन्होने कहा कि उनके पति और करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने ईमानदारी और सच्चाई की राजीनति की है।

उन्होने बताया कि करनाल के सांसद काफी समय से अस्वस्थ है और उन्हे ठीक होने में थोड़ा ओर समय लगेगा। उन्होने कहा कि लेकिन बीते समय में करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने लोगो का काम ईमानदारी और निष्ठा से किया, जिसे कोई चैलेंज नहीं कर सकता। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल यदि चाहेंगे तो वह करनाल से चुनाव जरूर लड़ेगी। उन्होने कहा कि वह लंबे अरसे से समाजसेवा के कार्यो में संलिप्त है।

लेकिन उनके पति इस समय अस्वस्थ है और उनके अधूरे कार्यो को पूरा करना उनका नैतिक फर्ज है। दूसरे सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि करनाल लोकसभा सीट पर जो लोग दावा कर रहे है, वह ऐसा कर सकते है, क्योंकि यह लोकतंत्र है। उन्होने कहा कि वह आज मेरा परिवार भाजपा परिवार की शुरूआत करने आई है। उन्होने कहा कि इस अभियान से भाजपा और भी मजबूत होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संगठन को मजबूत बनाने के लिए दिन-रात एक कर रहे है।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष जगमोहन आनन्द, व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेन्द्र भाम्भा, व्यापारी नेता कृष्ण लाल तनेजा, भाजपा नेता शमशेर नैन, अशोक भंडारी, अमनदीप, भाजपा नेता नरेन्द्र पंडित और कर्मबीर चौंचड़ा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।