किसी भी समाज की प्रगति और तरक्की के लिए शिक्षित होना जरूरी: गुर्जर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसी भी समाज की प्रगति और तरक्की के लिए शिक्षित होना जरूरी: गुर्जर

NULL

भिवानी: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति और तरक्की के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना देश व समाज तरक्की नहीं कर सकता। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मंगलवार को स्थानीय बावड़ी गेट स्थित गुर्जर धर्मशाला के नजदीक सरदार वल्लव भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा सरदार वल्लव भाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि पूरे देश मेें लौह पुरूष सरदार वल्लव भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के पद पर रहते हुए देश की 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लौह पुरूष सरदार पटेल के सपनों को साकार करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि मानव जीवन के स्र्वागीण विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी काबिल एवं योग्य होगे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेगे। सरकार द्वारा पूरी पारदशर््िाता के साथ योग्य एवं पात्र युवाओं की भर्ती की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लड़के एवं लड़कियों में कोई फर्क नहीं होता लेकिन लड़कों की बजाय लड़कियां अधिक संवेदनशील होती हैं। सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा हैं। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा उठाए गए कारगर कदमों से लिगांनुपात में सुधार हुआ हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री गुर्जर ने कहा कि नैतिक मूल्यों एवं पंरपराओं को बरकरार रखते हुए समय के साथ आगे बढऩा होगा। उन्होंने कहा कि समय परिवर्तनशील हैं और समाज की प्रगति एवं तरक्की के लिए संगठित होकर काम करना होगा, तभी समाज का भला हो सकता हैं। उन्होंने शिक्षा बोर्ड द्वार संचालित की गई परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोक सभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि महापुरूष एक बिरादरी से नहीं बल्कि पूरे देश के होते हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लव भाई पटेल के बताए मार्ग पर चलकर ही हम अपने देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा सकते हैं।

सरदार पटेल ने गृह मंत्री के पद रहते हुए प्रधानमंत्री के पद से भी बड़ा काम किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पूरे देश में बड़े धूमधाम के साथ बनाई जा रही हैं और हर जिला मुख्यालय पर रन फोर यूनिटी का भी आयोजन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि देश के महापुरूषों को सदैव याद रखना चाहिए। समारोह में पटेल गुर्जर महासभा के अध्यक्ष रामरत्न गुर्जर ने केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर एवं भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोक सभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह का स्वागत करते हुए मांग-पत्र प्रस्तुत किया। केन्द्रीय मंत्री श्री गुर्जर एवं सांसद ने गुर्जर धर्मशाला के के लिए 11 लाख रूपए की राशि देने की घोषण की। उन्होंने समारोह में रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वान दिया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया, नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव, विजय सिंह शेखावत, कमलेश भोडूका, शंकर धूपड़, मीना परमार, गुगन राम, अजीत सिंह, संजीव कुमारी, सुरेन्द्र सिंह, रामनिवास आदि उपस्थित थे।

(दीपक खंडेलवाल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।