लोगों के कल्याण से जुड़े कार्यों के आगे बढ़ाएंगे सांसद, विधायक : राष्ट्रपति  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोगों के कल्याण से जुड़े कार्यों के आगे बढ़ाएंगे सांसद, विधायक : राष्ट्रपति 

NULL

फतेहाबाद (हरियाणा) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज विश्वास जताया कि संसद और विधानसभाओं के आगामी सत्रों में चर्चा और बातचीत के जरिए सांसद और विधायक लोगों से जुड़े कामों को आगे बढ़ाएंगे। कोविंद ने कहा , “ संसद और विधानसभा के सत्र जल्द ही शुरू होने वाले हैं। मैं आश्वस्त हूं कि सभी सांसद और विधायक जनहित के मुद्दों के प्राथमिकता देते हुए चर्चा और बातचीत के जरिये लोगों के काम के आगे बढ़ाने के बारे में निर्णय करेंगे। ” वह फतेहाबाद में आयोजित शिरोमणि कबीर प्रकाश दिवस को संबोधित कर रहे थे।

राष्ट्रपति ने समाज के गरीब और कमजोर तबके को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर सामाजिक विषमता को तेजी से पाटने की दिशा में प्रयास के लिए विधायिका और कार्यपालिका की सराहना की। उन्होंने संत कबीर दास को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें महान समाज सुधारक बताया। कोविंद ने कहा कि संत कबीर ने समानता और सद्भाव का मार्ग दिखाया। राष्ट्रपति ने कहा कि संत द्वारा बतायी गयी चीजों को किसी खास धर्म , नस्ल , जाति , क्षेत्र या भाषा में बांधकर नहीं रखा जा सकता है। राष्ट्रपति ने कहा कि कबीर द्वारा बतायी गयी बातें आज भी प्रासंगिक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।