सांसद ने किया तूफानी दौरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सांसद ने किया तूफानी दौरा

NULL

पानीपत : सांसद अश्विनी चोपड़ा ने रविवार को पानीपत ग्रामीण हलके के कई गांवों का विधायक महीपाल ढांडा के साथ तुफानी दौरा किया और कई जनसभाओं को संबोधित किया। वहीं सांसद अश्विनी चोपड़ा ने सभी गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। सभी गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने सांसद अश्विनी चोपड़ा व विधायक महीपाल ढांडा का फूलमालओं से जोरदार स्वागत किया। गांव ददलाना पहुंचने पर सांसद अश्विनी चोपड़ा व विधायक महीपाल ढांडा का सरपंच दीपक राणा व अन्य ग्रामीणों ने फूलमालओं से जोरदार स्वागत किया।

सांसद महोदय ने गांव ददलाना पंचायत को विकास के लिए 5 लाख रूपये दिए। वहीं सांसद चोपड़ा का गांव कचरौली में भी जोरदार स्वागत किया गया। वहां पर भी सांसद ने ग्राम पंचायत को 5 लाख रूपये दिए। गांव महमूदपुर पहुंचने पर जिंदर सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और सांसद ने महमदपुर पंचायत को विकास के लिए 10 लाख रूपये दिए। उसके उपरांत गांव काबड़ी की चौपाल में गांव काबड़ी और गढ़ी सिंकदरपुर की संयुक्त जनसभा को सांसद अश्विनी चोपड़ा व विधायक महीपाल ढांडा ने संबोधित किया।

यहां पर सांसद महोदय ने दोनो गांवों की पंचायतों को 11-11 लाख रूपये अपने सांसद फंड से दिए। इसके उपरांत शाम को सांसद अश्विनी चोपड़ा व विधायक महीपाल ढांडा ने वार्ड 18 की दत्ता कालोनी में जनसभा को संबोधित किया। सभा में पहुंचने पर सांसद अश्विनी चोपड़ा व विधायक महीपाल ढांडा का कालोनी वासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर खुशदील कादियान सरपंच, देवेंद्र सरपंच दिवाना, राजबीर कादियान नांगलख्ेाड़ी, कपिल राणा, देवेंद्र संधू, विरेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

(बिजेंद्र)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।