मां ने छोड़ा लावारिश, बाइक रिक्शा चालक बना सहारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां ने छोड़ा लावारिश, बाइक रिक्शा चालक बना सहारा

NULL

सफीदों: पानीपत के गांव उरलाना पावर हाउस के पास एक 5 वर्षीय बच्ची को एक महिला द्वारा सुनसान सड़क पर छोड़कर फरार होने का मामला सामने आया है। रोती बिलखती बच्ची को देख बाइक रिक्शा चलाने वाले एक व्यक्ति ने उसके घर की तलाश में आसपास के कई गांवों मेें घुमाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाइक रिक्शा चालक की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बाइक रिक्शा चालक ने पुलिस से बच्ची के माता पिता मिलने तक बच्ची को अपने पास रखने का अनुरोध किया, तो पुलिस ने बच्ची को उसके हवाले कर दिया। बच्ची ने मां का नाम अंजू और पिता का नाम ऋषि बताया, लेकिन घबराई होने के कारण वह अपना व गांव का नाम नहीं बता पा रही है।

सफीदों के गांव धर्मगढ़ निवासी कर्मबीर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक रिक्शा पर उरलाना में कुछ सामान छोड़कर आ रहा था कि सड़क किनारे अकेली लड़की को रोते हुए देखा। आस पास में कोई नजर नहीं आया तो उसने लड़की को चुप करते हुए पुछा तो लड़की ने बताया कि उसकी मां उसे यहां छोड़कर एक जीप में बैठकर चली गई। लड़की ने तुतलाते हुए बताया कि वह सिंदपुरा से आई है। कर्मबीर ने समझा की वह सफीदों के गांव सिंघपुरा कह रही है। कर्मबीर उसे पुरा दिन गांव सिंघपुरा व उसके पास लगते गांव बहादुरपुर, खरकड़ा की गलियों में घूमाता रहा, लेकिन उसका घर नहीं मिला। कर्मबीर ने बताया कि थक कर वह पुलिस के पास आ गया। कर्मबीर ने बताया कि घर पर उसकी भी पांच वर्ष की एक बेटी है। जब तक इसके माता पिता का पता नहीं मिलता, तब तक वह उसे भी अपनी बेटी की तरह घर पर ही रखेगा।

– महाबीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।