महेन्द्रगढ़ : भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोबारा देश की बागडोर संभालने पर राजनीति में स्थिरता आई है और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान की साख बढ़ी है। मोदी के नेृतत्व में भारत तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर होने वाला राष्ट्र बन गया है। यह बात हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने लंदन की ब्रिटिश पार्लियामैंट के हाऊस ऑफ लॉर्डस में कान्फ्रैंस के दौरान कही।
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन द्वारा आयोजित इस कान्फ्रैंस में यूके के कई सांसदों के अलावा भारत और लंदन की यूनिवर्सिटियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। श्री शर्मा ने लंदन के प्रतिनिधियों से हरियाणा राज्य में शैक्षणिक संस्थान खोलने का निमंत्रण देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से उनको पूरा सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने हरियाणा के सूरजकुंड में फरवरी 2020 में आयोजित किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में भागीदारी करने व अवलोकन करने का भी न्यौता दिया ताकि वे भारत की विकास यात्रा के दर्शन कर सके। उन्होंने अपने ओजस्वी वक्तव्य में यूके का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उनकी पार्लियामैंट के 49 सांसदों ने एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करके वर्ष 1919 में जलियांवाला नरसंहार के लिए खेद प्रकट किया है।