रोहतक में मोदी करेंगे रैली तो सन्नी देओल करेंगे रोड शो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहतक में मोदी करेंगे रैली तो सन्नी देओल करेंगे रोड शो

BJP ने पशु मेला ग्राउड में मोदी की रैली आहूत की, जिसको लेकर बडे स्तर पर तैयारियां शुरू

रोहतक : जहां पीएम नरेंद्र मोदी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे, वहीं भाजपा भी फिल्म अभिनेता सन्नी देओल के रोड शो करवाने को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है। इसके अलावा भाजपा द्वारा गोहाना रोड स्थित पशु मेले ग्राउड में दस मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली भी रखी गई है।

सात मई को प्रियंका के होने वाले इस रोड को देखते हुए भाजपा ने रणनीति शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि भाजपा भी फिल्म अभिनेता सन्नी देओल या फिर हेमा मालिनी के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर रही है। इसके अलावा दस मई को भाजपा ने पशु मेला ग्राउड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली आहूत की है, जिसको लेकर बडे स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। रोहतक सीट को लेकर कांग्रेस व भाजपा ने पूरी ताकत झोक रखी है।

मुख्यमंत्री सहित संगठन के पदाधिकारी पल पल की रिपोर्ट ले रहे है और मुख्यमंत्री स्वयं रोहतक सीट पर फोकस किए हुए है। बताया जा रहा है कि दिग्गज नेताओं के कार्यक्रम को देखते हुए केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसी भी अलर्ट हो गई है। इसके अलावा एसपीजी ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शहर में दिग्गजों के रोड शो व रैलियों को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है।

अमित शाह की पांच रैलियां
अब तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की छह रैलियां कराने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वे पांच रैलियां करेंगे। वे पांच मई को सोनीपत, पानीपत शहर व यमुनानगर और 10 मई को हिसार के बरवाला व दादरी में रैलियों को संबोधित करेंगे। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी आठ मई को फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र और 10 मई को रोहतक में रैली को संबोधित करेंगे।

– कथूरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।