मोदी, शाह मई में करेंगे हरियाणा में प्रचार : मनोहर लाल खट्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी, शाह मई में करेंगे हरियाणा में प्रचार : मनोहर लाल खट्टर

जननायक जनता पार्टी के गठबंधन पर भी मुख्यमंत्री ने चुटकी ली और कहा कि गठबंधन वही करता है

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व एक मई से प्रदेश में प्रचार में जुटेगा। यहां अंबाला लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रत्न लाल कटारिया के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में श्री खट्टर ने कहा कि आज प्रदेश में पार्टी के पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है तथा अब इनके चुनाव प्रचार अभियान में तेजी आयेगी हालांकि केंद्रीय नेतृत्व एक मई से प्रचार में जुटेगा।

हरियाणा में मतदान छठे चरण में 12 मई को होने वाला है। श्री खट्टर के अलावा इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज व अंबाला लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली विधानसभा सीटों के विधायक उपस्थित थे।

 मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से मालेगांव बमकांड आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी के प्रत्याशी बनाने को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कुछ तथ्यों पर बात हैं तो उठाये अन्यथा इधर-उधर की बातें कर आलोचना करना ठीक नहीं है। कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम घोषित होने में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री ने कहा जब तक वे उम्मीदवार घोषित नहीं करेंगे तब तक खेल में मजा नहीं आएगा। हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन पर भी मुख्यमंत्री ने चुटकी ली और कहा कि गठबंधन वही करता है जिसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गयी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।