फतेहाबाद में 10 मई को मोदी, 9 मई को सिरसा में रैली करेंगे राहुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फतेहाबाद में 10 मई को मोदी, 9 मई को सिरसा में रैली करेंगे राहुल

कपिल सोनी ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी की फतेहाबाद रैली ऐतिहासिक होगी और इसमें बड़ी संख्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा की सिरसा और हिसार संसदीय सीटों से बीजेपी के प्रत्याशियों के लिये दस मई को फतेहाबाद में एक चुनाव रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी के सिरसा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी कपिल सोनी ने आज यहां यह जानकादरी देते हुए कहा कि रैली का समय दस बजे रखा गया है जिसमें पीएम मोदी सिरसा संसदीय सीट से पार्टी की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल और हिसार संसदीय सीट से प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह को जिताने की तथा केंद्र में उनके नेतृत्व में पुन: राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन(राजग) की सरकार बनाने में अपना योगदान देने की अपील करेंगे।

कपिल सोनी ने दावा किया कि पीएम मोदी की फतेहाबाद रैली ऐतिहासिक होगी और इसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने यह भी दावा किया कि देश और प्रदेश में बीजेपी की लहर है और पार्टी राज्य की सभी दस सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की विकासशील सोच देश को विश्व में नंबर एक बनाने की ओर बढ़ रही है और देश का पूरी विश्व में ढंका बज रहा है।

हरियाणा मे 64000 सुरक्षाबलों की निगरानी में होंगा लोकसभा चुनाव

प्रधानमंत्री इसके बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी में चुनाव रैली को संबोधित करेंगे जहां बीजेपी के सांसद और पार्टी के मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के आश्रम शर्मा मैदान में हैं। उधर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी से एक दिन पहले नौ मई को सिरसा आएंगे जहां वह स्थानीय दशहरा मैदान में पार्टी प्रत्याशी और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर के लिये चुनाव रैली को संबोधित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता होशियारी लाल ने बताया कि रैली स्थानीय दशहरा ग्राऊंड में होगी राहुल गांधी के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे। राहुल गांधी का नौ मई को ही रोहतक में पार्टी सांसद और लोकसभा प्रत्याशी दीपेंद, हुड्डा के पक्ष में भी चुनाव रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।