मोदी व मनोहर सरकार जनता द्वारा निर्धारित एजेंडे के तहत कार्य कर रही हैं : सुभाष बराला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी व मनोहर सरकार जनता द्वारा निर्धारित एजेंडे के तहत कार्य कर रही हैं : सुभाष बराला

सुभाष बराला ने कहा प्रदेश व केंद्र सरकार जनता द्वारा निर्धारित एजेंडे के तहत कार्य कर रही। योग्य

फतेहाबाद : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने शनिवार को बीघड रोड पर सामुदायिक केंद्र स्थित रॉयल गार्डन में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बिना भेदभाव सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर सभी क्षेत्रों का समान विकास करवा रही है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के मंत्र के साथ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक नीतियों का लाभ पहुंचा रही है।

सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार जनता द्वारा निर्धारित एजेंडे के तहत कार्य कर रही हैं। योग्य व शिक्षित युवाओं को ही मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं जिससे प्रदेश की जनता पूरी तरह से खुश है। भाजपा सरकार की लोकप्रियता व ईमानदारी का प्रतीक है।पत्रकारों द्वारा चुनाव संबंधि पूछे गए सवाल का जवाब देते प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर आज फतेहाबाद व सिरसा में शक्ति केंद्र प्रमुख एवं पालकों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

संगठनात्मक बैठकों में प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य, महामंत्री, मोर्चों के अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र प्रमुखों व पालकों को बूथ पर किस प्रकार से कार्य करना है, उस पर विशेष चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में लोकसभा स्तर पर तीन क्लस्टर बनाए गए है।

प्रथम क्लस्टर में सिरसा, हिसार, रोहतक शामिल है। द्वितीय क्लस्टर में भिवानी-महेन्द्रगढ़, गुरूग्राम तथा फरीदाबाद और तृतीय क्लस्टर में अंबाला, सोनीपत, करनाल व कुरूक्षेत्र शामिल है। आगामी 19, 20 व 21 जनवरी को इन क्लस्टरों की बैठक होगी। सिरसा क्लस्टर की बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आमंत्रित किया गया है।

– सुनील सचदेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।