चंडीगढ़ : कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने नॉर्थ साऊथ कोरिडोर सड़क परियोजना को रद्द करने के प्रयासों का कड़ा विरोध करते हुए इसे भाजपा के असली जन विरोधी चेहरे का परिचायक बताया है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने वर्ष 2010 में उत्तर व दक्षिण हरियाणा को प्रदेश से जोड़ने के लिए तत्कालीन केन्द्र सरकार की सहमति से एक बहुआयामी नॉर्थ साऊथ कोरिडोर सड़क योजना को मंजूरी दी थी।
लेकिन भिवानी से भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह के बयान से साफ जाहिर हो गया है कि मौजूदा मोदी व खट्टर सरकार इस योजना को रद्द करने पर उतारू है, जो पूरे प्रदेश की जनता के हितों के साथ सीधा कुठाराघात है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के साथ इस अन्याय को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका जनता के सहयोग से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
सुरजेवाला ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास, इंडस्ट्री व रोजगार के लिए उसको बड़े शहरों, बाजार और औद्योगिक केन्द्रों से तीव्र सडक़ मार्ग से जुडऩा आवश्यक है और सडक़ व संचार के माध्यम से विकास के द्वार जल्द खुलते हैं, लेकिन सरकार की मंशा प्रदेश की जनता को विकास की राह से दूर करने की रही है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के साथ है और कांग्रेस की सरकार आते ही नॉर्थ साऊथ कोरिडोर सडक़ परियोजना को फिर से बहाल किया जाएगा।
(आहूजा)