हरियाणा में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट स्थगित: केंद्र सरकार जल्द करेगी नई तारीख का एलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट स्थगित: केंद्र सरकार जल्द करेगी नई तारीख का एलान

हरियाणा में मॉक ड्रिल का इंतजार, केंद्र जल्द तय करेगा नई तारीख

हरियाणा में ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत 29 मई को प्रस्तावित मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट स्थगित कर दिए गए हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। यह अभ्यास युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन के बीच तालमेल की तैयारी का हिस्सा था। अब नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

हरियाणा में प्रस्तावित ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत 29 मई को होने वाली मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट अब निर्धारित तिथि पर नहीं होंगे। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। अब यह अभ्यास बाद में किसी नई तारीख को आयोजित किया जाएगा, जिसकी घोषणा जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी। यह मॉक ड्रिल युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में आम लोगों, सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन के बीच तालमेल की तैयारी का हिस्सा थी। इसमें ड्रोन और हवाई हमले जैसी स्थितियों से निपटने का अभ्यास किया जाना था। इसके तहत सायरन बजाए जाने थे और आधे घंटे का पूर्ण ब्लैकआउट किया जाना था ताकि बिजली और रोशनी से होने वाले संभावित निशानदेही को रोका जा सके। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य नागरिकों और सुरक्षाबलों को ऐसी आपात स्थिति के लिए तैयार करना था, जो सीमावर्ती इलाकों में युद्ध जैसे हालात में उत्पन्न हो सकती है। इससे पहले 7 मई को पानीपत में ऐसी ही मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी, जिसमें पुलिस और प्रशासन ने मिलकर हवाई हमले जैसी स्थिति को संभालने का प्रयास किया था।

सुरक्षा अभ्यास की अहमियत और मकसद

‘ऑपरेशन शील्ड’ जैसी मॉक ड्रिल का मकसद राज्य को युद्ध या आतंकवादी हमले जैसी परिस्थितियों के लिए मानसिक और भौतिक रूप से तैयार करना है। ब्लैकआउट और सायरन के जरिए प्रशासन यह देखना चाहता है कि संकट की स्थिति में कितनी तेजी और सटीकता से प्रतिक्रिया दी जा सकती है। यह ड्रिल सुरक्षा एजेंसियों, आम नागरिकों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने में मदद करती है, जिससे संभावित खतरों का जवाब तेज़ और प्रभावी तरीके से दिया जा सके।

Haryana Board 12वीं का परिणाम घोषित, 85.66% विद्यार्थी सफल

हरियाणा में ड्रोन और मिसाइल खतरे की पृष्ठभूमि

हालांकि हरियाणा सीधे पाकिस्तान सीमा से नहीं सटा है, लेकिन इसकी सीमाएं पंजाब से जुड़ी हैं, जहां के छह जिलों की सरहद पाकिस्तान से लगती है। हाल ही में पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में सिरसा एयरबेस पर फतह-2 मिसाइल से हमला करने की कोशिश की थी। सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस मिसाइल को आसमान में ही निष्क्रिय कर दिया और इसके टुकड़े अलग-अलग गांवों में गिरे। इसके अलावा अंबाला क्षेत्र में भी ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली थी। इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में इस प्रकार की मॉक ड्रिल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।