कालाबाजारी कर राजस्थान ले जाया जा रहा लाखों का डीजल जब्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कालाबाजारी कर राजस्थान ले जाया जा रहा लाखों का डीजल जब्त

पुलिस ने इस मामले में ऐटा मैनपुरी निवासी आरोपी ट्रैक्टर चालक व अलवर जिला के गांव बुरेडा निवासी

रेवाड़ी : एसपी राजेश दुग्गल के आदेश पर धारूहेड़ा सीआईए-2 ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान बॉडर से नंदरामपुरा बास के पास करीब 3 हजार लीटर डीजल से भरे एक ट्रेक्टर ट्राली को जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में ऐटा मैनपुरी निवासी आरोपी ट्रैक्टर चालक व अलवर जिला के गांव बुरेडा निवासी ट्रैक्टर मालिक महेन्द्र को भी गिरफ्तार किया है। शुरूआती जांच में सामने आया कि इस खेल में पेट्रोल पंप मालिक, कंपनी प्रबंधन व ट्रैक्टर ट्राली चालक शामिल है। पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल को सूचना मिली थी कि हरियाणा से बड़ी मात्रा में पेट्रोल व डीजल राजस्थान की कंपनियों में कालाबाजारी कर भेजा जा रहा है।

सूचना के बाद एसपी ने धारूहेड़ा सीआईए-2 प्रभारी अब्बास व उसकी टीम को अलर्ट करते हुए तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिये। सीआईए-2 प्रभारी ने अपनी टीम सहित गुरूवार दोपहर नंदरामपुर बास रोड स्थित राजस्थान बॉडर पर नाकेबंदी कर दी और सामने से आ रहे डीजल के ड्रम से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। ट्रैक्टर को ऐटा मैनपुरी निवासी सुनील चला रहा था तथा राजस्थान के अलवर जिले के गांव बुरेडा निवासी ट्रैक्टर मालिक महेन्द्र उसमे बैठा हुआ था।

ट्रैक्टर में रखे ड्रम में करीब 3 हजार लीटर डीजल था। पुलिस ने तुरंत फूड एंड सप्लाई के इंस्पेक्टर मनोज कुमार को मौके पर बुलाया। उसके बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस ने इस मामले में कंपनी प्रबंधन व पेट्रोल पंप मालिक की भूमिका पर भी जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए डीजल की कीमत करीब दो लाखों रुपए बताई गई है। शुरूआती जांच में सामने आया कि पेट्रोल पंप मालिक, कंपनी प्रबंधन व ट्रैक्टर ट्राली चालक व मालिक की मिलीभगत से पूरा खेल चल रहा था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।