मेट्रो की हरियाणा में हैट्रिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेट्रो की हरियाणा में हैट्रिक

केएमपी के उद्घाटन पर भी प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री खट्टर को सौ केे सौ प्रतिशत अंक देते हुए तेजस्वी

बहादुरगढ़ : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रे स सेे मेट्रो का उद्घाटन करने से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पीठ थपथापाते हुए उन्हें तेजस्वी और परिश्रमी मुख्यमंत्री बताते हुए अपने जिगरी दोस्ता का खिताब दिया। प्रधानमंत्री जब भी हरियाणा आते हैं तो मुख्यमंत्री से अपनी दोस्ती का पूरा फर्ज अदा करते हुए उनके विरोधियों का मुंह बंद करके जाते हैं । केएमपी के उद्घाटन पर भी प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री खट्टर को सौ केे सौ प्रतिशत अंक देते हुए तेजस्वी पराकर्मी और परिश्रमी कह कर मुख्यमंत्री का कद बढाया था। प्रधानमंत्री के मुख से अपनी प्रसंशा सुनते हुए मंंच पर बैठे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चेहरे पर अजीब से मुस्कराहट के साथ साथ लाली दमक गई और उनका हौसल्ला कई गुणा बढ गया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री की प्रसंशा में जमकर कसीदे पढते हुए उन्हे विकास पुरुष बताते हुए बात बातों में हरियााा के विकास की कुछ झलक पेश करते हुए हरियाणा के लिए काफी कुछ मांग भी लिया।

महिला डिब्बे से रखी दूरी : मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सबसे पहले मेट्रो में चढते हुए महिला डिब्बे में चढे मगर वहां बैठी महिलाओं को देख मुख्यमंत्री फटाफट उस डिब्बे से उतर कर प्लेटफार्म पर आ गए और तीसरे डिब्बे में जा कर बैठ गए। मुख्यमंत्री शायद इस बात पर कुछ असहज भी हुए। मुख्यमंत्री के बैठने के लिए दूसरा डिब्बा तय था मगर अधिकारी उन्हें पहले डिब्बे में लेकर चढ गए मगर जब सीएम ने वहां लडकियों को बैठे देखा तो वह अपनी सीट से उठ कर मेट्रो के गेट की तरफ बढ गए जिससे एक बार तो अधिकारियों को पसीना आया मगर वह संभल गए और मुख्यमंत्री को दूसरे डिब्बे में ले गए। महिलाएं तो उस डिब्बें में भी बैठी थी मगर अधिकारियों और नेताओ की भीड के कारण मुख्यमंत्री यह नहीं देख पाए की वहां भी महिलाएं बैठी हैं।

हालांकि पहले उस डिब्बे में मुख्यमंत्री और अधिकारियों को ही बैठना था मगर पूरे हल्के के भाजपाई सीएम से पहले ही मेट्रो मेें चढ गए। इस अवसर पर रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक जे गणेशन, गुरूग्राम के एचएसवीपी प्रशासक डा. चंद्रशेखर खरे, उपायुक्त सोनल गोयल, पुलिस अधीक्षक पंकज नैन अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान सहित दिल्ली मैट्रो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– प्रेम शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।