गुरुग्राम में मेट्रो आधा घंटा रही ठप्प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरुग्राम में मेट्रो आधा घंटा रही ठप्प

मंगलवार की शाम हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर सिग्नल ब्रेकडाउन होने से दिल्ली मेट्रो की येल्लो लाइन

गुरुग्राम : मंगलवार की शाम हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर सिग्नल ब्रेकडाउन होने से दिल्ली मेट्रो की येल्लो लाइन पर 10-12 ट्रेनें मिस हो गई। करीब आधे घंटे तक ट्रेनें नहीं चलने से यात्री परेशान दिखाई दिए। यह समस्या येल्लो लाइन में जुलाई महीने में ही दूसरी बार सामने आई है। मंगलवार शाम पीक आवर्स में होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। टिकट काउंटर से लेकर प्लेट फार्म पर पहुंचने वाले यात्रियों की भीड़ लग गई।
मंगलवार शाम 7.10 बजे अचानक येल्लो लाइन के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। अंतिम स्टेशन होने से यहां से कोई भी ट्रेन वापस समयपुर बादली की ओर नहीं चली और इससे करीब 10 से 12 ट्रेनें मिस हो गई। ऐसे में गुडग़ांव के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर सबसे अधिक भीड़ हो गई। पीक ओवर्स होने के कारण इफको चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर, द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गई। 
इसके बाद 7.40 बजे सिग्नल में आई ट्रेक्नीकल खराबी को ठीक कर दिया गया। लेकिन रात 8.45 बजे तक येल्लो लाइन पर मेट्रो धीरे चलती रही। जिससे पीक ओवर्स में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं दूसरी ओर हुडा सिटी सेंटर की ओर आने वाले मेट्रो ट्रेनें भी काफी धीमी चली। वहीं दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता हिमांशु गर्ग ने बताया कि सिग्नल की खराबी के कारण परेशानी आई थी, जिसे दूर कर दिया गया है। रात 8 बजे तक अधिक समस्या रही है, लेकिन अब सर्विस सामान्य हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।