केडिया के नेतृत्व में सौंपा एसडीएम को ज्ञापन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केडिया के नेतृत्व में सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

NULL

सिरसा:प्रदेश कांग्रेस महासचिव नवीन केडिया ने जिला प्रशासन से अपील की है कि डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढऩे वाले 7000 से अधिक विद्यार्थियों और डेरा के आसपास के आवासीय क्षेत्रों में शहर में आने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य बचाने के तुरंत एवं ठोस प्रयास किए जाएं। डेरा स्कूलों के विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ आज एसडीएम परमजीत सिंह चहल को नवीन केडिया के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया और उनसे मौखिक रुप से भावुक अपील की गई कि इन विद्यार्थियों का भविष्य बचाया जाए।

नवीन केडिया ने कहा कि डेरा मुखी को सजा होने के बाद से ही यहां के शिक्षण संस्थाओं के ताले लगे हुए हैं और अधिकतर विद्यार्थियों के डाक्युमेंट, किताबें व अन्य पढाई का सामान डेरा के होस्टलों में पड़ा है। आगामी 11 अक्तूबर से स्टेट टूर्नामेंट होने जा रहे हैं जिनमें डेरा के कई खिलाड़ी भी भाग लेने वाले हैं लेकिन न तो उनके पास कोई डाक्युमेंट है और न ही कोई खेलने का सामान। सब कुछ स्कूल, होस्टलों में बंद है। इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में घोर अंधकार दिखाई दे रहा है।

इसी प्रकार डेरा के आसपास की बस्तियों से सैकड़ों की तादाद में विद्यार्थी शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में पढऩे आते हैं और इस क्षेत्र में पिछली 24 अगस्त से लगातार कफ्र्यू जारी है जिससे यहां के लोग घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं और विद्यार्थियों के स्कूल पर सवालिया निशान है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि सरकार की दखल से डेरा के स्कूलों पर कोई रिसीवर नियुक्त करके शिक्षण संस्थाओं का सुचारु संचालन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।