विकास कार्यों को लेकर नगर निगम के तकनीकी कार्यालय में बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विकास कार्यों को लेकर नगर निगम के तकनीकी कार्यालय में बैठक

NULL

पानीपत : पानीपत शहर के विकास कार्यो को लेकर नगर निगम के तकनीकी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निगमायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने की। इस बैठक में पार्षदों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए निगमायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने कहा कि शहरी विकास हरियाणा सरकार की प्राथमिकताओं का मुख्य केन्द्र बिन्दू है और स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन नगरों में चलाई जा रही विकास योजनाओं का स्वयं अवलोकन करती हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत एक बड़ा शहर है।

शहर में लगभग 79 कच्ची कॉलोनियां भी हैं। इनके सरकारी रास्तों को पक्का करने का कार्य तेजी से चल रहा है और शहर की 29 कॉलोनियों को शीघ्र नियमित किया जाएगा तथा शेष 50 कॉलोनियों को भी नियमित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता व सुन्दरता कायम रखना प्रत्येक नागरिकों का कर्तव्य है।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में भी स्वच्छता मैप और स्वच्छता एप योजना की चर्चा की है। प्रदेश सरकार की भी नगर निगम व नगरपालिकाओं को स्वच्छ और स्मार्ट बनाना प्राथमिकता है। सरकार ने प्रदेश के 35 शहरों में यह योजना लागू की है।

इस योजना का प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्थानीय निकाय मंत्री निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब सुपरवाईजर को 48 घण्टें की अंदर ही मोबाइल एप पर आई शिकायत का समाधान करना होगा और चिन्हित स्थान से कचरा उठवाकर साफ हुए स्थान का फोटो वटसअप पर भेजकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देनी होगी। नागरिकों को इस स्वच्छता एप का पूरा लाभ उठाना चाहिए। बैठक में निगम के अधिकारियों व पार्षदों ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।