भाजपा के प्रति जनता में भारी जनाक्रोश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा के प्रति जनता में भारी जनाक्रोश

NULL

पिनगवां : 29 अप्रेल को रामलीला मैदान में प्रस्तावित कांग्रेस की जनआक्रोश रैली को लेकर अमन अहमद हल्के में जबरदस्त मेहनत कर रहे है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अमन अहमद गाँव गांव जाकर रैली के लिए न्योता दे रहे है। अमन अहमद ने मढ़ी, उलेटा, अटेरना, गुमट, शाहपुर, जलालपुर आदि गांवों का दौरा करके रैली के लिए आमंत्रित किया। अमन अहमद ने कहा कि भाजपा के प्रति जनता में भारी जनआक्रोश है और वह 29 अप्रेल को रामलीला मैदान में दिखाई देगा। इस रैली में रिकार्ड भीड़ इकट्ठा होगी और मेवात से भी हजारो की तादाद में लोग रैली में हिस्सा लेंगे।

अमन अहमद ने मढ़ी गाँव मे लोगो सम्भोधित करते हुए कहा कि जिस तरह अभी जजो की नियुक्ति में सरकार ने क्लोजियम की सिफारिश ना मानकर अपनी चला रही है। आए दिन भाजपा के नेता और कार्यकता बलात्कार की घटनाओं में शामिल हो रहे है। खिलाडिय़ों को पूरा सम्मान नही दिया जा रहा है। भाजपा सरकार की गलत खेल नीति की वजह से सरकार को अपना खेल सम्मान कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। यह हरियाणा में पहली बार हो रहा है। देश और प्रदेश में अघोषित एमरजेंसी जैसे हालात है। इस मौके पर अमन अहमद के साथ पीसीसी सदस्य इमरान खान, वहीद शाहपुर, इशाक गुमट, अफजल जलालपुर, जाकिर अखलिमपुर, हारून खानपुर, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– आस मोहम्मद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।