पंचतत्व में विलीन हुए शहीद अतुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद अतुल

22 राजपुताना राइफ्लस के शहीद अतुल कुमार का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भिण्डावास

झज्जर : 22 राजपुताना राइफ्लस के शहीद अतुल कुमार का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भिण्डावास में अंतिम संस्कार किया गया। शासन की ओर से हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन ऋषिप्रकाश शर्मा तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रोहतक लोकसभा प्रभारी अरविंद यादव ने भिण्डावास पहुंचकर शहीद अतुल कुमार की शहादत को नमन करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया।

मातनहेल के नायब तहसीलदार आजाद सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्घांजलि दी। बता दे कि गांव भिण्डावास निवासी अतुल कुमार पुत्र श्री गजराज सिंह दो वर्ष पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। सात सिंतबर को नागालैंड में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ते हुए अतुल महज 20 वर्ष की आयु में देश के काम आए।

खटीमा-मसूरी गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सेना की एक टीम सोमवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव भिण्डावास पहुंची और उनकी अंतिम यात्रा में शहीद अतुल अमर रहें के नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में राजनीतिक, प्रशासनिक तथा सामाजिक व्यक्ति शामिल हुए। अतुल कुमार को मुखाग्नि उनके पिता गजराज सिंह ने दी। अतुल के परिवार में पिता श्री गजराज सिंह, श्रीमती माता मनोज देवी, बहन सपना है।

(विनीत नरुला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।