हमने किसी को नौकरी नहीं दी बल्कि योग्य व्यक्ति ने हमारी सरकार में नौकरी ली : मनोहर लाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हमने किसी को नौकरी नहीं दी बल्कि योग्य व्यक्ति ने हमारी सरकार में नौकरी ली : मनोहर लाल

मनोहर लाल ने कहा कि जब से हरियाणा बना तब से कांग्रेस, इनेलो की सरकारें बनी लेकिन पिछली

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जब से हरियाणा बना तब से कांग्रेस, इनेलो की सरकारें बनी लेकिन पिछली सरकारों की तुलना में हमारी सरकार ने रिकार्डतोड़ तोड़ काम किए हैं। हमने इन पांच वर्षों में राजनीति के मायने बदले हैं। पहले की सरकारें जो करती थी वे स्वार्थ के आधार पर करती थी और सत्ता को भोगने का काम करती थी लेकिन हमनें उस लाइन को नहीं पकड़ा। सीएम शुक्रवार के दिन बजाज पैलेस में आयोजित बीजेपी की विजय संकल्प रैली में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 
मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की ढाई करोड़ जनता हमारा परिवार है और हम इनकी सेवा कर रहे हैं और विपक्षी लोग अपने घर की चारदिवारी में रहने वाले लोगों को ही अपना परिवार मानते हैं। विपक्षी पार्टियों की सरकार में जो नौकरियां देते थे तो वो रुक्के मारकर बखान करते थे और विपक्षी सरकारें जिला, जाति व नोटो से भरा झोला देखकर नौकरियां देते थे लेकिन हम कहते हैं कि हमने किसी को नौकरी नहीं दी बल्कि योग्य व्यक्ति ने हमारी सरकार में नौकरी ली। हमने इतना ध्यान जरूर रखा कि नौकरी की जरूरत जिसको है, उसको पहले मिलनी चाहिए व जिसके घर में कोई भी सदस्य नौकरी पर नहीं है, उसे पांच नंबर अलग से देने का काम किया गया है। 
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया। हमने भ्रष्टाचारियों को जेलों के अंदर डालने का काम किया है। भ्रष्टाचार के खात्में के लिए विभागों को ऑनलाइन किया। भ्रष्टाचार करने वाले दलालों को बाहर का रास्ता दिखाया। हम चाहते र्हैं कि भ्रष्टाचयार खत्म हो और नेताओं की छवि ठीक हो। हमारी सरकार ने बंदरबाट को बंद किया। 
हमारे लिए देश पहले है। देश है तो सब कुछ है। इस देश को आजाद करवाने में हजारों, लाखों लोगों ने संघर्ष किया और कुर्बानियां दी। हम पहले भारत माता की जय बोलते हैं। विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेताओं के साथ बंधे हुए हैं, उनको कुछ ओर नहीं दिखता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।