सिरसावासियों पर सीएम ने की धनवर्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिरसावासियों पर सीएम ने की धनवर्षा

मुख्यमंत्री ने कहा 2014 में सत्तरुढ होते ही हमने पूरे प्रदेश के समान विकास का प्रारुप तैयार किया

सिरसा : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगभग 27 करोड़ 70 लाख 48 हजार रुपये की लागत से निर्मित 5 जनपरियोजनाएं जिलावासियों को समर्पित की। उन्होंने इसके अतिरिक्त 8 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनके निर्माण पर 57 करोड़ 69 लाख 32 हजार रुपये की राशि व्यय होगी। उद्घाटन उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में सत्तरुढ होते ही हमने पूरे प्रदेश के समान विकास का प्रारुप तैयार किया था और इसी के अनुरुप प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 तक घोषित विकास कार्यों में से 82 प्रतिशत विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं, शेष 18 प्रतिशत घोषणाओं के कार्य प्रगति पर हैं उन्हें भी शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ की हड्डी होते हैं तथा चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान उनसे क्षेत्र की विकास संबंधी बातों के अलावा संगठनात्मक व चुनाव के संबंध में भी विचार विमर्श होता है। सरकार में रहते हुए हमें साढे तीन साल हो गए हैं और इस अवधि के दौरान प्रदेशवासियों की आशाओं व आकांक्षाओं के अनुरुप विकास एवं जनकल्याणकारी कार्य किए हैं। अब विभिन्न कार्यक्रमों के तहत लोगों के बीच जा कर उनसे सीधा संवाद कर जो बचे हुए कार्य हैं उनके बारे में जानकारी लेकर उन्हें भी पूरा करना है।

उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश का विकास करने का कोई ज्ञान नहीं था, केवल खानापूर्ति करते थे। उन्होंने कहा कि हमने विकास कार्यों को सुनियोजित व व्यवस्थित ढंग से एवं गुणात्मक विकास कार्य किए हैं ताकि लंबी अवधि तक जन उपयोगी रहें। ई-गर्वनैंस के आधार पर जन सेवाओं को ऑनलाईन किया गया है इन जनसेवाओं को क्रियांवित करने के लिए अटल सेवा केंद्र, ग्राम सचिवालय, ई-दिशा केंद्र, अंत्योदय सेवा केंद्र इत्यादि स्थापित किए गए हैं।

(दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।