संसद में उठाएंगे मनेठी एम्स का मामला : दुष्यंत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संसद में उठाएंगे मनेठी एम्स का मामला : दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कहा वे संसद के सत्र में पहले दिन दक्षिण हरियाणा की प्रमुख मांग एम्स को

रेवाड़ी : इनेलो में चल रही रार के बीच सांसद दुष्यंत चौटाला ने रेवाड़ी जिले का दौरा किया। दुष्यंत चौटाला ने रोडवेज कर्मचारियों के धरने, मनेठी में एम्स को लेकर चल रहे धरने और बावल में मोहनपुर की नाबालिग की बरामदगी को लेकर चल रहे धरने पर पहुंचकर अपनी सक्रियता दिखाई, वहीं कार्यकर्ताओं की भी नब्ज टटोली। दुष्यंत सिंह चौटाला ने एम्स की मांग को लेकर कुंड-मनेठी में जारी धरने में पहुंचकर समर्थन देते हुए कहा कि वे संसद के सत्र में पहले दिन ही दक्षिण हरियाणा की प्रमुख मांग एम्स को उठाएंगे और सभी सांसदों को साथ लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।

वह एम्स बनवाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा एम्स की घोषणा करने के पश्चात भी इसको अमलीजामा ना पहनना और उत्साह में घोषणा करने की बात कहना इलाके के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि जिसा प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लाख के नाम पर देश को ठगा, ऐसे ही मुख्यमंत्री ने दक्षिण हरियाणा को एम्स के नाम पर ठगने की कोशिश की। लेकिन उनकी यह कोशिश हम कामयाब नहीं होने देंगे। एम्स दक्षिण हरियाणा का हक है और हम इसे लेकर दक्षिण हरियाणा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं यदि एम्स बनेगा तो कुंड मनेठी में बनेगा इसके लिए इलाके के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे।

दुष्यंत चौटाला बावल में मोहनपुर गांव के 13 वर्षीय नाबालिक लड़की की बरामदगी के लिए जारी अनिश्चितकालीन धरने में पहुंचे और इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार व बावल 84 के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले पर उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। नाबालिग की बरामदगी के लिए पुरजोर कोशिश की जाएगी और जहां कहीं भी बावल 84 कि संघर्ष समिति उनकी जिम्मेवारी लगाएगी उनके साथ पूरी निष्ठा से अपनी टीम के साथ खड़े मिलेंगे।

रोडवेज कर्मचारियों द्वारा नेहरू पार्क में जारी धरने में पहुंचकर दुष्यंत चौटाला ने कर्मचारियों की जायज मांगों का समर्थन किया और हर घड़ी में उनके साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया। उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रोडवेज को खत्म कर प्रदेश के साथ धोखा करने की कोशिश कर रही है, इसे हरगिज़ नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव, महेश चौहान, विजय गुर्जर, श्याम सुंदर सभ्ररवाल, विजय भूरथला, किरणपाल यादव, रामफल कोसलिया,चौधरी देवी राम, जगदीश प्रसाद डहिनवाल, जिला पार्षद हरीश झाबुआ, उर्मीत टक्कर, चौधरी माडाराम, सत्येंद्र झाबुआ, महेंद्र बालावास, राजू चौधरी, बीडी यादव, इंद्रजीत टिकला, जितेंद्र रसियावास सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दुष्यंत के खिलाफ लगाए अनुशासनहीनता के आरोपों पर हो पुनर्विचार : इनेलो

– शशि सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।